Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा, अवाम एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, एक यात्री की मौत, 33 घायल

Pakistan Train Accident: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में कम से कम एक यात्री की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए. यह पंजाब में इस महीने ट्रेन के पटरी से उतरने की तीसरी घटना है.

By ArbindKumar Mishra | August 17, 2025 11:12 PM

Pakistan Train Accident: पाकिस्तान रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पेशावर से लाहौर होते हुए कराची जा रही अवाम एक्सप्रेस रविवार सुबह यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर पंजाब के लोधरान जिले में ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे एक यात्री की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए. 11 घायलों को घटनास्थल पर ही चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और बाकी को इलाज के लिए लोधरान के जिला अस्पताल ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को बहावलपुर के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

घटना की जांच के आदेश

उपायुक्त (लोधरान) लुबना नजीर ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और रेलवे अधिकारियों ने रेल पटरी की बहाली का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस घटना से रोलिंग स्टॉक और रेल पटरी के एक बड़े हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा. रेल मंत्री मुहम्मद हनीफ अब्बासी ने कहा कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और अधिकारियों को सात दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है.