इमरान खान सरकार का सभी टीवी न्यूज चैनलों को फरमान, रात्रि 9 बजे के बुलेटिन से पहले दिखाएं पाकिस्तान का नक्शा

Pakistan Tv News Channels इमरान खान सरकार ने सभी टीवी न्यूज चैनलों को रात्रि 9 बजे के दैनिक समाचार बुलेटिन को प्रसारित करने से पहले पाकिस्तान का नक्शा दिखाने का निर्देश दिया है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान ने सभी न्यूज चैनलों के लिए इसे अनिवार्य कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2021 8:16 PM

Pakistan Tv News Channels इमरान खान सरकार ने सभी टीवी न्यूज चैनलों को रात्रि 9 बजे के दैनिक समाचार बुलेटिन को प्रसारित करने से पहले पाकिस्तान का नक्शा दिखाने का निर्देश दिया है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान ने सभी न्यूज चैनलों के लिए इसे अनिवार्य कर दिया है.

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने अगस्त में प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अनुमोदित पाकिस्तान के नए नक्शे को प्रदर्शित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (PEMRAS) के पत्र जारी कर कहा है कि सभी समाचार चैनलों (सार्वजनिक और निजी दोनों) को नियमित आधार पर रात 9 बजे समाचार बुलेटिन प्रसारित करने से पहले 2 सेकंड के लिए पाकिस्तान के राजनीतिक मानचित्र को फ्लैश करना होगा.

इससे पहले मार्च महीने में पीईएमआरए ने समाचार और समसामयिक मामलों के उपग्रह चैनलों को देश के राष्ट्रीय जवाबदेही के बारे में अप्रमाणित, निर्णयात्मक और एकध्रुवीय टिप्पणी प्रसारित करने से परहेज करने के लिए कहा था. पीईएमआरए के मुताबिक, इस तरह की सामग्री का प्रसारण 2007 के पीईएमआरए (संशोधन) अधिनियम और 2009 के पीईएमआरए नियमों का उल्लंघन था.

Also Read: पाकिस्तानी नौसेना का दुस्साहस, भारतीय नाव पर बरसाई गोलियां, गुजरात तट के पास एक मछुआरे की मौत

Next Article

Exit mobile version