पाकिस्तान में हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट सहित 5 की मौत, देखें वीडियो
Pakistan Helicopter Crash: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पायलट सहित चालक दल के कम से कम 5 सदस्यों की मौत हो गई.
Pakistan Helicopter Crash: गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने एक बयान बताया कि हेलीकॉप्टर डायमर जिले के चिलास क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा एक हेलीकॉप्टर चिलास के थोर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.’’ उन्होंने बताया कि चालक दल में दो पायलट और तीन तकनीकी कर्मचारी शामिल थे.
परीक्षण के दौरान क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर
डायमर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल हमीद ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना में पांच लोग हताहत हुए हैं. उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर एक नए प्रस्तावित हेलीपैड पर परीक्षण के तौर पर उतर रहा था. दुर्घटना का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा सरकार के एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हाल के हफ्तों में यह दूसरी दुर्घटना है.
Pak Army helicopter crashed on Monday morning in the village of Hudur, Thor Valley, District Diamer. According to GB govt Spokesman Faizullah Faraq, the accident occurred during landing due to a technical fault, resulting in the martyrdom of two pilots and three crew members. pic.twitter.com/ZVQyClPOaY
— Reevnat Demha (@Mountain_Man007) September 1, 2025
