नॉर्थ कोरिया ने पूर्वी तट पर दागी बैलेस्टिक मिसाइल, अमेरिका के मुख्य भूभाग पर हमला करना है मकसद

Attack In South Korea: साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने जानकारी देते हुए्र कहा कि नार्थ कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी है.

By Samir Kumar | December 18, 2022 9:50 AM

Attack In South Korea: नार्थ कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी है. साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने जानकारी देते हुए्र कहा कि मिसाइल रविवार सुबह छोड़ी गयी. हालांकि, इसके आगे उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी.

जानिए क्या है मकसद

यह मिसाइल ऐसे वक्त में छोड़ी गयी है, जब तीन दिन पहले नार्थ कोरिया ने कहा था कि उसने एक नया सामरिक हथियार हाई-थ्रस्ट सॉलिड-फ्यूल मोटर का परीक्षण किया है. नार्थ कोरिया, अमेरिका के मुख्य भूभाग पर हमला करने के लिए एक बैलिस्टिक मिसाइल बनाने के मकसद से आगे बढ़ रहा है.

परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को गति देना चाहता है नॉर्थ कोरिया

बताते चलें कि हाल के महीनों में नार्थ कोरिया ने परमाणु संपन्न बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है, जिनमें पिछले महीने उसकी लंबी दूरी की हवासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) शामिल है. एक्सपर्ट की मानें तो बैलिस्टिक मिसाइलों के तेज और अधिक मोबाइल लॉन्च इसलिए कर रहा है, क्योंकि यह एक नया रणनीतिक हथियार विकसित करना चाहता है. अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को गति देना चाहता है. केसीएनए न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि परीक्षण नेता किम जोंग उन की देखरेख में गुरुवार को उत्तर कोरिया के सोहे सैटेलाइट लॉन्चिंग ग्राउंड में आयोजित किया गया था. अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद नार्थ कोरिया ने इस वर्ष अभूतपूर्व संख्या में मिसाइल परीक्षण किए हैं, जिसमें एक आईसीबीएम भी शामिल है, जो अमेरिका तक पहुंचने में सक्षम है.

Also Read: Iran Hijab Row: ईरान में हिजाब पर बवाल जारी, अब ऑस्कर विनर एक्ट्रेस तारानेह अलीदूस्ती गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version