27 मई को रॉकेट के जरिये दो यात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजेगा नासा

नासा स्पेसएक्स के एक रॉकेट के जरिये दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को 27 मई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजेगा

By Prabhat Khabar | May 25, 2020 2:53 AM

नासा : नासा स्पेसएक्स के एक रॉकेट के जरिये दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को 27 मई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजेगा. इसके लिए रविवार को तैयारियां पूरी कर ली गयीं. यह पिछले करीब एक दशक में अमेरिका से भेजा जाने वाला पहला ऐसा अंतरिक्ष यान होगा, जिसमें अंतरिक्ष यात्री सवार होंगे.

नासा प्रमुख जिम ब्राइडेनस्टाइन ने ट्वीट किया, 27 मई को नासा एक बार फिर अमेरिकी धरती से अमेरिकी रॉकेट के जरिये अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजेगा. अंतरिक्ष यात्री रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से आइएसएस के लिए उड़ान भरेंगे. रॉकेट को फ्लोरिडा स्थित लॉन्च पैड से लॉन्च किया जायेगा.

Also Read: NASA से पहले ISRO ने ढूंढ लिया था विक्रम लैंडर का लोकेशन, इसरो प्रमुख के. सिवन ने किया दावा

Next Article

Exit mobile version