ब्रिटेन में नस्लवाद के खिलाफ व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन, पांबदी के बावजूद जमा हो रही भीड़

ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी (Coronavirus Global pandemic) के कारण बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी के बावजूद लोगों ने नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन (protest against Racism) किए. ‘ब्लैक लाइव्स मैटर' ( Black lives matter) अभियान से प्रेरित ये प्रदर्शन लंदन, (London) मैनचेस्टर, (Manchester) एडिनबर्ग (Edinburgh) और ग्लास्गो (Glasgow) समेत अन्य शहरों में हो रहे हैं. हजारों लोग लंदन के हायडे पार्क में एकत्रित हुए और उन्होंने त्राफलगर स्क्वेयर की ओर शांतिपूर्ण मार्च निकाला. एक छोटे समूह ने अमेरिकी दूतावास के समीप दक्षिण लंदन से मार्च निकाला.

By Agency | June 21, 2020 11:51 AM

लंदन : ब्रिटेन में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी के बावजूद लोगों ने नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन किए. ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान से प्रेरित ये प्रदर्शन लंदन, मैनचेस्टर, एडिनबर्ग और ग्लास्गो समेत अन्य शहरों में हो रहे हैं. हजारों लोग लंदन के हायडे पार्क में एकत्रित हुए और उन्होंने त्राफलगर स्क्वेयर की ओर शांतिपूर्ण मार्च निकाला. एक छोटे समूह ने अमेरिकी दूतावास के समीप दक्षिण लंदन से मार्च निकाला.

प्रदर्शन के एक आयोजक इमार्न आयटन ने हायडे पार्क में एकत्रित भीड़ से कहा, ‘‘हम सभी आज यहां एकत्रित हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि काले लोगों की जिंदगियां भी मायने रखती हैं. हम सभी आज यहां इसलिए हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि काले लोग सुंदर होते हैं और हम सब आज यहां इसलिए भी इकट्ठा हुए हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि यह संस्थागत नस्लवाद को खत्म करने का वक्त है.”

Also Read: अमेरिका में ट्रंप की रैली के बाहर जमकर हुआ प्रदर्शन, ब्लैक लाइव्स मैटर के लगे नारे

गौरतलब है कि अमेरिका में काले व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की 25 मई को पुलिस हिरासत में मौत के बाद दुनियाभर में नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. भाषा के मुताबिक ग्लास्गो के जॉर्ज स्क्वेयर में ‘नस्लवाद को न कहो’ रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए. जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद ब्रिटेन में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किए हैं, जिनमें से ज्यादातर प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की कि वह एक आयोग का गठन कर रहे हैं जो यह देखेगा कि नस्ली अन्याय को खत्म करने के लिए और क्या किया जा सकता है.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version