ईरान में नहीं होगी इरफान सुल्तानी को फांसी? सैन्य कार्रवाई के विकल्प पर ट्रंप बोले-क्या करूंगा वो नहीं बताऊंगा
ईरान ने प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा सुनाई थी. इसके बाद, ट्रंप ने एक बयान जारी कर कहा कि ईरान में प्रदर्शनकारियों की हत्याएं रुक गई हैं और मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है. मिलिट्री एक्शन के बारे में ट्रंप ने कहा है कि देखते हैं क्या होता है. इस बीच, अमेरिकी प्रशासन हालात पर करीब से नजर रख रहा है.
ईरान में खामेनेई सरकार का तख्तापलट को लेकर शुरू हुए प्रदर्शन को दो सप्ताह से ज्यादा हो गए हैं. ईरान सरकार ने प्रदर्शनों को कुचलने के लिए सरकार सख्ती बरतने के मूड में दिख रही है. सरकार ने 8 जनवरी को गिरफ्तार किए गए 26 साल के प्रदर्शनकारी को फांसी पर लटकाने का फरमान सुनाया था. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को कहा कि उन्हें भरोसेमंद जानकारी मिली है कि ईरान में हत्याएं रोक दी गई हैं और जिन फांसियों को लेकर आशंका जताई जा रही थी, वे अब नहीं होंगी.
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर प्रदर्शनकारियों पर ज्यादती नहीं रुकी तो वह आगे बढ़कर उनकी मदद करेगा. वेनेजुएला में हमले के बाद आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका ईरान पर स्ट्राइक कर सकता है और इस बात से ट्रंप ने इनकार भी नहीं किया है.
ईरान में हत्याएं रुक रही हैं
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि यह सूचना उन्हें हाल ही में मिली है कि ईरान में हत्या रुक रही है और फांसी देने की कोई योजना नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार, यह खबर उन संभावित फांसियों से जुड़ी है जिनके बारे में कई लोगों का मानना था कि वे जल्द होने वाली हैं. ट्रंप ने कहा कि आज फांसी का दिन माना जा रहा था और अहम बात यह है कि हमें बताया गया है कि फांसी नहीं दी जाएगी. यह जानकारी उन्हें दूसरी तरफ के बहुत महत्वपूर्ण स्रोतों से मिली, हालांकि उन्होंने इन स्रोतों की पहचान नहीं बताई और न ही यह स्पष्ट किया कि यह सूचना किस माध्यम से दी गई.
#WATCH | US President Donald Trump says, "We were told that the killing in Iran is stopping… and there are no plans for executions or an execution. I've been told that on good authority…"
— ANI (@ANI) January 14, 2026
Further, he says, "The leaker has been found and is in jail right now, and that's the… pic.twitter.com/F1UdBvXfKH
जब उनसे पूछा गया कि ईरानी अधिकारी इस पर अमल करेंगे या नहीं, तो ट्रंप ने सावधानी बरतने की बात कही. उन्होंने कहा है कि हम देखेंगे कि क्या होता है. अगर ऐसा होता है तो हम सब बहुत परेशान होंगे और फिर आप (ईरान) भी बहुत परेशान होंगे. पत्रकारों ने ट्रंप से यह भी पूछा कि क्या इस बयान का मतलब यह है कि ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का विकल्प अब खत्म हो गया है. इस पर ट्रंप ने किसी भी विकल्प को खारिज करने से इनकार किया. उन्होंने कहा, “हम देखेंगे कि प्रक्रिया क्या है. मैं आपको यह नहीं बताने वाला कि मैं क्या करने को तैयार हूं.
ट्रंप प्रशासन स्थिति पर करीबी से नजर रखेगा
ईरान के भीतर हिंसा और झड़पों की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच गोलीबारी हुई. इन सबके बावजूद सबसे अहम बात फांसियों का रुकना है. पिछले कुछ दिनों से बहुत लोग इस पर बात कर रहे थे. और हमें अभी बताया गया है कि फांसी रोक दी गई है. ट्रंप ने उम्मीद जताई कि यह जानकारी सही साबित होगी. ट्रंप ने इस घटनाक्रम पर अमेरिका की ओर से किसी नई नीति या कदम की घोषणा नहीं की और कहा कि प्रशासन स्थिति पर करीबी नजर रखेगा.
यह बयान व्हाइट हाउस में एक हस्ताक्षर समारोह के बाद हुए सवाल-जवाब सत्र के दौरान आया, जहां ट्रंप ने वेनेजुएला और ग्रीनलैंड सहित कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी सवालों के जवाब दिए. ईरान पर अपनी बात समाप्त करते हुए उन्होंने कहा है कि हम नजर रखेंगे. हम देखेंगे कि आगे क्या होता है.
ये भी पढ़ें:
8000 KM दूर ग्रीनलैंड पर चीन की नजर! ट्रंप ने चेताया- रूस और ड्रैगन रख सकते हैं कदम
‘आजाद ईरान होगा तो…’, निर्वासित शहजादे रजा पहलवी का ऐलान- आतंकवाद को नहीं मिलेगा सहारा
