ईरान में विरोध प्रदर्शन के चलते एयर इंडिया और इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी, फ्लाइट लेट और रूट बदलने की चेतावनी

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन और बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया और इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. ईरानी एयरस्पेस बंद होने से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रूट बदले गए हैं, जिससे फ्लाइट लेट या रद्द हो सकती हैं. यात्रियों को एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट स्टेटस जांचने की सलाह दी गई है.

By Govind Jee | January 15, 2026 8:09 AM

ईरान में जारी तनाव के बीच एयर इंडिया और इंडिगो ने गुरुवार को ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. दोनों एयरलाइंस ने बताया कि ईरान के एयरस्पेस को बंद किए जाने की वजह से इस इलाके से होकर गुजरने वाली उड़ानों का रास्ता बदला जा रहा है. इससे कुछ फ्लाइट्स के लेट होने या रद्द होने की आशंका है.

एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ईरान के ऊपर से गुजरने वाली फ्लाइट्स अब वैकल्पिक रूट से उड़ान भर रही हैं. इससे उड़ानों में देरी हो सकती है. कुछ ऐसी फ्लाइट्स, जिनका रूट बदलना संभव नहीं है, उन्हें रद्द भी किया जा रहा है. एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि एयरपोर्ट जाने से पहले वेबसाइट पर फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें.

एयर इंडिया और डंडिगो ने एक्स पर साझा किया बयान

एयर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. वहीं इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में कहा कि ईरान द्वारा अचानक एयरस्पेस बंद किए जाने से उसकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं. कंपनी की टीमें हालात पर नजर रखे हुए हैं और यात्रियों को बेहतर विकल्प देने की कोशिश कर रही हैं. इंडिगो ने कहा कि जिन यात्रियों की फ्लाइट प्रभावित हुई है, वे वेबसाइट पर जाकर फ्लेक्सिबल रीबुकिंग या रिफंड का विकल्प चुन सकते हैं.

बीते 21 दिनों से ईरान में चल रहें हैं विरोध प्रदर्शन 

गौरतलब है कि ईरान में बीते 21 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. पहले ये प्रदर्शन महंगाई और मुद्रा के गिरते मूल्य को लेकर शुरू हुए थे, लेकिन अब देशभर में फैल चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 180 से ज्यादा जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच खबर ये भी है कि अमेरिका ने मध्य पूर्व के कुछ अहम ठिकानों से अपने कर्मियों को हटाना शुरू कर दिया है. 

यूरोपीय अधिकारियों का मानना है कि ईरान में सैन्य हस्तक्षेप हो सकता है. रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी कार्रवाई अगले 24 घंटे में भी हो सकती है. एक इजरायली अधिकारी ने भी दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हस्तक्षेप का फैसला ले लिया है, हालांकि इसका समय और दायरा अभी साफ नहीं है.

ये भी पढ़ें:

ईरान पर अमेरिकी हमले की आशंका, 24 घंटे में हो सकती है कार्रवाई, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ट्रंप ने ईरान के प्रदर्शनकारियों से कहा- मदद रास्ते में है, तनाव फिर बढ़ने की आशंका, 2500 से ज्यादा मौतें