भारत ने UN में पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां, खुल गई आतंक फंडिंग नीति की पोल

UN Statement: भारत की उपस्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने संयुक्त राष्ट्र में बयान देते हुए पाकिस्तान की पोल खोल दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद का समर्थन करता आया है. साथ ही आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग भी करता है.

By Neha Kumari | April 29, 2025 10:16 AM

India Statement in UN: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में पहले से कई ज्यादा कड़वाहट आ गई है. पाकिस्तान की आतंकवाद समर्थक नीतियों पर एक बार फिर से सवाल उठाते हुए भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाब कर दिया है. भारत की उपस्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने संयुक्त राष्ट्र में बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने खुलकर स्वीकार किया है कि वह आतंकवाद का समर्थन देता है और उसकी फंडिंग भी करता है.

योजना पटेल ने संयुक्त राष्ट्र में क्या कहा

योजना पटेल ने संयुक्त राष्ट्र में बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू के दौरान यह स्वीकार किया था कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद का समर्थन किया जाता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह आतंकवाद की फंडिंग करते हैं.

ख्वाजा के कबूलनामे पर हैरानी नहीं

योजना पटेल ने कहा कि हालांकि ख्वाजा के इस कबूलनामे से किसी को भी हैरानी नहीं हुई क्योंकि पाकिस्तान वर्षों से आतंकवाद को बढ़ावा देता आया है और क्षेत्रीय अशांति फैलाता आया है. लेकिन अब दुनिया इसे छुपछाप होते नहीं देख सकती है. 2008 में हुए मुंबई अटैक की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि ‘मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में सबसे ज्यादा लोग मारे गए थे. इसके बाद जिस आतंकवादी हमले में सबसे ज्यादा लोग मारे गए, वह पहलगाम हमला है.

पहलगाम हमले में भारत का समर्थन कर रहे देशों की सराहना की

योजना पटेल ने पहलगाम हमले के समर्थन में आए दुनियाभर के देशों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि ‘मैं भारत की तरफ से उन सभी देशों और नेताओं को सराहना करती हूं जो इस मुश्किल की घड़ी में भारत के साथ खड़े हैं. आपका यह समर्थन इस बात का प्रतीक है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद के खिलाफ साथ खड़ा है. हम आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं’.

यह भी पढ़े: India-France Sign Rafale Deal: दुश्मनों का दुश्मन, राफेल से कांपेगा पूरा पाकिस्तान, तनाव के बीच फ्रांस के साथ भारत की बड़ी डिल