ट्रंप के ICE अधिकारी ने महिला को मारी गोली; हुई मौत, यह एजेंसी US में लोगों को गिरफ्तार क्यों कर रही है?

ICE Officer Shooting: मिनियापोलिस में ICE अधिकारी से जुड़ी एक गोलीबारी में 37 साल की एक महिला, रेनी निकोल गुड की मौत हो गई, जिससे शहर में तनाव बढ़ गया और स्कूल बंद कर दिए गए. डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) और कई नेताओं ने आत्मरक्षा और बल के इस्तेमाल पर बयान दिए, जिसमें उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अधिकारी का समर्थन किया. गवर्नर और मेयर ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया. इस गोलीबारी ने पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में इमिग्रेशन लागू करने और सुरक्षा को लेकर बहस तेज कर दी है.

By Govind Jee | January 8, 2026 5:30 PM

ICE Officer Shooting: अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में बुधवार को जो हुआ, उसने पूरे देश में बहस छेड़ दी. इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट यानी ICE के एक अधिकारी की गोली से 37 साल की एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक हंगामा मच गया. सवाल उठने लगे लगा कि गोली क्यों चली, कौन जिम्मेदार है और क्या हालात इससे भी बिगड़ सकते हैं.

ICE ऑपरेशन के दौरान कैसे बिगड़े हालात

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (Department of Homeland Security) के मुताबिक, ICE अधिकारी मिनियापोलिस में टारगेटेड ऑपरेशन कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग आ गए और अधिकारियों को घेर लिया. DHS ने कहा कि भीड़ में शामिल कुछ लोग हिंसक थे और उन्होंने अधिकारियों को काम करने से रोका. होमलैंड सिक्यूरिटी के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी से ICE अधिकारियों को कुचलने की कोशिश की. विभाग ने इसे सीधे तौर पर अधिकारियों की जान लेने की कोशिश बताया और इसे घरेलू आतंकवाद कहा. DHS का कहना है कि अधिकारी को अपनी और अपने साथियों की जान का खतरा महसूस हुआ.

ICE Officer Shooting in Hindi: अधिकारी ने क्यों चलाई गोली

DHS ने अपने बयान में कहा कि ICE अधिकारी ने आत्मरक्षा में गोली चलाई. अधिकारी को लगा कि अगर उसने तुरंत कदम नहीं उठाया, तो उसकी और बाकी अधिकारियों की जान जा सकती थी. गोली लगने से आरोपी की मौत हो गई. DHS के मुताबिक, इस घटना में घायल हुए ICE अधिकारी अब खतरे से बाहर हैं. होमलैंड सिक्यूरिटी ने एक्स पर कहा कि ICE अधिकारियों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं. विभाग का दावा है कि अधिकारियों पर हमलों में 1300 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और जान से मारने की धमकियों में 8000 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है. 

DHS ने आरोप लगाया कि कुछ सैंक्चुरी राजनीति करने वाले नेता अधिकारियों के खिलाफ माहौल बनाते हैं, जिससे हिंसा बढ़ती है. विभाग ने कहा कि मामला अभी जारी है और आगे और जानकारी दी जाएगी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि मिनियापोलिस में बुधवार (7 जनवरी) को एक महिला की इमिग्रेशन अधिकारी द्वारा की गई गोलीबारी आत्मरक्षा की लगती है. ट्रंप ने कहा कि महिला ने अधिकारी पर कठोरता से कार चलाई. ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि गाड़ी चला रही महिला बहुत अशांत और विरोधी थी. उसने ICE अधिकारी पर जानबूझकर और हिंसक तरीके से कार चलाई और अधिकारी ने आत्मरक्षा में उसे गोली मारी.

ICE क्या है?

यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) एक फेडरल एजेंसी है जो डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) के तहत काम करती है. इसे 2003 में देश की राष्ट्रीय और सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बनाया गया था. ICE का मुख्य काम उन लोगों को पकड़ना, हिरासत में लेना और देश से निकालना है जो अमेरिका में गैर-कानूनी रूप से रहते हैं. यह मानव तस्करी, ड्रग तस्करी और दूसरे अंतरराष्ट्रीय अपराधों की भी जांच करती है. ICE के दो मुख्य डिवीजन हैं: एनफोर्समेंट एंड रिमूवल ऑपरेशंस (ERO), जो बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों को हिरासत में लेने और हटाने का काम करता है, और होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशंस (HSI), जो अंतरराष्ट्रीय अपराधों की जांच करता है. ICE एजेंट लोकल पुलिस अधिकारियों जैसे नहीं होते हैं, लेकिन वे अमेरिका के इमिग्रेशन और राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनों को लागू करते हैं.

कौन थी महिला जिसकी हत्या हुई

मिनेसोटा की सीनेटर टीना स्मिथ ने मृत महिला की पहचान रेनी निकोल गुड के रूप में की. यह जानकारी सबसे पहले (मिनेसोटा स्टार ट्रिब्यून) Minnesota Star Tribune ने दी थी. स्मिथ के मुताबिक, रेनी गुड अमेरिकी नागरिक थीं. सीएनएन के अनुसार, मिनेसोटा की उप-गवर्नर पैगी फ्लैनगन ने बताया कि रेनी एक छह साल के बच्चे की मां थीं.

DHS सचिव का दावा- पूरे दिन पीछा करती रहीं

सीएनएन के मुताबिक, गृह सुरक्षा विभाग की सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि रेनी गुड पूरे दिन ICE अधिकारियों का पीछा कर रही थीं और उनके काम में बाधा डाल रही थीं. नोएम ने दावा किया कि महिला ने अपनी गाड़ी को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश की और एक अधिकारी को कुचलना चाहा. उन्होंने कहा कि अधिकारी ने अपने प्रशिक्षण के अनुसार कार्रवाई की. मिनेसोटा के गवर्नर टिम वॉल्ज ने कहा कि इस घटना की पूरी और निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जवाबदेही तय की जाएगी और न्याय सुनिश्चित होगा. वॉल्ज ने यह भी कहा कि हालात बिगड़ने पर नेशनल गार्ड की तैनाती का फैसला भी लिया जा सकता है.

मेयर का सख्त रुख: ICE शहर छोड़े

मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने ICE की मौजूदगी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि फेडरल इमिग्रेशन एजेंट्स की वजह से शहर में हालात खराब हो रहे हैं. फ्रे ने मांग की कि ICE को तुरंत मिनियापोलिस छोड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहर प्रशासन प्रवासी और शरणार्थी समुदाय के साथ मजबूती से खड़ा है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना ऐसे समय हुई है जब पूरे देश में ट्रंप प्रशासन के तहत इमिग्रेशन कार्रवाई तेज की गई है. सीएनएन ने दो कानून प्रवर्तन सूत्रों के हवाले से बताया कि करीब 2000 फेडरल एजेंट्स मिनियापोलिस भेजे जा रहे हैं.

उपराष्ट्रपति JD वेंस का बयान

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस घटना को दुखद बताया, लेकिन साथ ही कहा कि यह खुद की बनाई हुई त्रासदी है. एक्स पर पोस्ट करते हुए वेंस ने कहा कि ICE अधिकारियों पर हमले कानून लागू करने से सरकार को रोक नहीं पाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पूरा प्रशासन ICE अधिकारियों के साथ खड़ा है. घटना के बाद मिनियापोलिस में तनाव और डर का माहौल है. पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ’हारा ने कहा कि इमिग्रेशन कार्रवाई की वजह से पहले से ही हालात नाजुक थे और यह घटना तनाव को और बढ़ा रही है. सुरक्षा को देखते हुए मिनियापोलिस पब्लिक स्कूल्स ने गुरुवार और शुक्रवार को स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. जिले की वेबसाइट के अनुसार, सभी स्कूल गतिविधियां और कार्यक्रम भी रद्द रहेंगे. स्कूल सोमवार, 12 जनवरी से दोबारा खुलेंगे. 

ये भी पढ़ें:

पुतिन के करीबी ने ट्रंप को दी खुली धमकी, कहा- अमेरिका पर टॉरपीडो से कर दो हमला, जानें क्या है मामला

डोनाल्ड ट्रंप तुमको मार डालेंगे… ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई को खुली धमकी, अमेरिकी सीनेटर ने क्यों दी ये चेतावनी?