हा हा… इमोजी के खिलाफ जारी कर दिया फतवा, मौलवी ने कहा, इस्लाम में हराम

fatwa issued against emoji fatwa issued facebook emoji bangladesh maulvi fatwa maulvi issued fatwa fatwa issued how to use emoji fatwa फतवा जारी किया है मौलाना अहमदुल्‍लाह ने खास बात यह है कि यह खुद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फेसम भी हैं. इस इमोजी के खिलाफ फतवा जारी करते हुए बताया गया है कि इस इमोजी के जरिये लोग मजाक उड़ाते हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 9:30 AM

इमोजी के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है. यह फतवा सभी इमोजी के लिए नहीं हा हा हा इमोजी के लिए जारी किया गया है. भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में फेसबुक के हाहाहा इमोजी के खिलाफ फतवा जारी किया गया है.

यह फतवा जारी किया है मौलाना अहमदुल्‍लाह ने खास बात यह है कि यह खुद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फेसम भी हैं. इस इमोजी के खिलाफ फतवा जारी करते हुए बताया गया है कि इस इमोजी के जरिये लोग मजाक उड़ाते हैं

Also Read: Corona New Variant : नये वेरिएंट से देश में पहली मौत, इन राज्यों में बढ़ रहा है खतरा

मौलाना अहमदुल्‍लाह की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके फेसबुक और यूट्यूब पर 30 लाख से ज्‍यादा फॉलोवर हैं. वह टीवी पर डिबेट में भी शामिल होते हैं और धार्मिक विषयों पर बात रखते हैं.

एक तीन मिनट का वीडियो उन्होंने जारी किया और बताया कि कैसे इस इमोजी का इस्तेमाल करके लोग मजाक उड़ाते हैं. साथ ही उन्होंने फतवा जारी कर दिया उन्होंने बताया कि यह इमोजी मुसलमानों के लिए हराम है. इस वीडियो को अबतक 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.

उन्होंने अपने वीडियो में कहा है कि अगर आप मजाक के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं और पोस्ट भी मजाकिया है तो दिक्कत नहीं है लेकिन अगर आप अच्छे पोस्ट का मजाक उड़ाने के लिए ऐसा करते हैं तो, किसी का मजाक उडा़ने के लिए ऐसा करते हैं तो इस्लाम में यह पूरी तरह हराम है.

उन्होंने अपने फॉलोअर्स से कहा, अल्‍लाह के लिए मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इसका काम से बचें. किसी का मजाक उड़ाने के लिए हाहा इमोजी का इस्‍तेमाल नहीं करें. अगर आप एक मुस्लिम को आहत करेंगे तो वह ऐसी भाषा का इस्‍तेमाल करेगा जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होगा.

Also Read: वैक्सीन लिया है, तो अब हवाई यात्रा में भी मिलेगी छूट

उनके इस फतवे को लेकर उनके पोस्ट में ही अलग – अलग तरह की प्रतिक्रिया है. मौलाना के इस वीडियो पर उनके हजारों की तादाद में फॉलोवर्स ने प्रतिक्रिया दी है. ज्‍यादातर लोगों ने इस पर सकारात्‍मक टिप्‍पणी की है. वहीं सैकड़ों की तादाद में ऐसे भी हैं जिन्‍होंने ‘हाहा’ इमोजी बनाकर इस फतवे का मजाक भी उड़ा दिया है.

Next Article

Exit mobile version