Earthquake : अफगानिस्तान में भूकंप का तांडव, 9 की मौत, दिल्ली-NCR तक लगे झटके, डरावना वीडियो आया सामने

Earthquake : अफगानिस्तान के जलालाबाद से 27 किमी दूर 8 किमी गहराई पर भूकंप आया. इसके झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस हुए, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. अफगानिस्तान में इस भूकंप से कम से कम 9 लोगों की मौत होने की खबर है.

By Amitabh Kumar | September 1, 2025 6:31 AM

Earthquake : अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को तेज भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई. भूकंप बहुत शक्तिशाली था जिसके झटके भारत के कई हिस्सों, खासकर दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए. कई जगहों पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके के दौरान लोग घबरा गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.

भूकंप से कम से कम 9 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के नांगरहार जन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने भूकंप को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तेज झटकों से अब तक कम से कम 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 15 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Earthquake : भूकंप से हिलते घर, हिलती गाड़ियां, 6 सेकंड का डरावना वीडियो अलास्का से आया

भारत के इन इलाकों में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

8 किलोमीटर की गहराई में भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप अफगानिस्तान के जलालाबाद से लगभग 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में आया. भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि इसके झटके दिल्ली-एनसीआर, नोएडा समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में लोगों ने महसूस किए जिससे वे सहम गए. झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, भारत में कहीं भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर अभी तक नहीं आई है. वहीं, अफगानिस्तान में इस भूकंप से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.