Donald Trump Tariff: 2 अप्रैल से सभी देशों पर टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, समझौतों के लिए तैयार अमेरिका

Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 2 अप्रैल से सभी देशों पर टैरिफ लागू करेंगे, लेकिन समझौतों के लिए दरवाजे खुले हैं. यूरोपीय संघ संभावित समझौते का मसौदा तैयार कर रहा है.

By Aman Kumar Pandey | March 29, 2025 7:44 AM

Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से सभी देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि जो देश इस टैरिफ से बचना चाहते हैं, वे अमेरिका के साथ अलग-अलग समझौतों पर बातचीत कर सकते हैं. ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि टैरिफ लागू होने के बाद ही ऐसे समझौतों पर चर्चा संभव होगी.

एयरफोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि कई देशों ने, खासकर ब्रिटेन ने, टैरिफ से बचने के लिए अमेरिका से संपर्क किया है. ट्रंप ने कहा, “सभी देश सौदा करना चाहते हैं और हम इसके लिए तैयार हैं, लेकिन हमें भी इस सौदे में कुछ फायदा होना चाहिए.”

इसके अलावा, ट्रंप ने मेडिकल सेक्टर पर भी टैरिफ लगाने की योजना का जिक्र किया, लेकिन इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह वाशिंगटन में अमेरिकी अधिकारियों और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. इसमें ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि ऑटो सेक्टर और पारस्परिक टैरिफ को टालना संभव नहीं है. हालांकि, इन टैरिफ को कम करने के लिए समझौते की संभावनाओं पर चर्चा की जा सकती है.

यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने कहा कि वे संभावित समझौते का मसौदा तैयार कर रहे हैं, ताकि टैरिफ के प्रभाव को कम किया जा सके. ट्रंप ने दोहराया कि टैरिफ लागू होने के बाद ही समझौतों की प्रक्रिया शुरू होगी, जो कि एक व्यवस्थित प्रक्रिया के तहत होगी.