महिला ने कुत्ते को हवाई अड्डे के शौचालय में डुबाकर मारा, 20 मिनट में निकली जान

Dog Killed in Airport : विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं मिली तो महिला ने कुत्ते को हवाई अड्डे के शौचालय में डुबा दिया. इससे कुत्ते की मौत हो गई.

By Amitabh Kumar | March 22, 2025 11:07 AM

Dog Killed in Airport : अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला के गुस्से ने कुत्ते की जान ले ली. जरुरी दस्तावेज न होने के कारण उसके कुत्ते को विमान में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद उसने हवाई अड्डे के शौचालय में डुबोकर कुत्ते को मार डाला. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सवार हो गई. पुलिस ने महिला को लेक काउंटी क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार कर दिया.

महिला पर पशु के साथ क्रूरता का आरोप लगाया गया. बाद में उसे 5,000 अमेरिकी डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया. ऑरलैंडो पुलिस विभाग ने कहा, ‘‘यह कृत्य जानबूझकर किया गया था. इस क्रूरतापूर्ण कदम के कारण पशु की मौत हो गई.’’ ऑरलैंडो पुलिस विभाग के अनुसार, एक सफाई कर्मचारी ने मृत कुत्ते को शौचालय के कूड़ेदान में पाया. इसके बाद इस मामले की जांच दिसंबर में शुरू की गयी.

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला पहले कुत्ते के साथ शौचालय में गई थी. कुछ देर बाद कुत्ते के बिना बाहर आई. पुलिस के मुताबिक, पहले महिला ने 15 मिनट तक एक विमानन कंपनी के एजेंट से बातचीत की और फिर वह अपने कुत्ते को लेकर शौचालय गई. पुलिस के अनुसार, जब वह 20 मिनट बाद शौचालय से बाहर आई तो कुत्ता उसके साथ नहीं था.

ये भी पढ़ें : Meerut Murder: सौरभ का सिर लेकर कहां गई मुस्कान? रोंगटे खड़े कर देगी रिपोर्ट

इसके बाद वह कोलंबिया जाने वाली उड़ान में सवार हो गई. प्राधिकारियों ने बताया कि आवश्यक दस्तावेज न होने के कारण महिला को कुत्ते को विमान में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी.