Chinese app ban : पूरे विश्व में लगेगा चीनी कंपनियों पर बैन ! ट्रंप सरकार कर रही है ये तैयारी

Chinese app ban, tiktok, india china, america donald trump : चीनी कंपनियों के ऐप पर अब दुनियाभर में बैन का खतरा मंडराने लगा है. अमेरिका ने कहा है कि हम उन सभी चीनी ऐप की सूची बना रहे हैं, जो अविश्वसनीय है. हम उन ऐप को टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्र से बाहर करेंगे. बता दें कि भारत में पहले से ही 59 चाइनिज ऐप पर बैन लगा दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2020 7:21 AM

Chinese app ban : चीनी कंपनियों के ऐप पर अब दुनियाभर में बैन का खतरा मंडराने लगा है. अमेरिका ने कहा है कि हम उन सभी चीनी ऐप की सूची बना रहे हैं, जो अविश्वसनीय है. हम उन ऐप को टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्र से बाहर करेंगे. बता दें कि भारत में पहले से ही 59 चाइनिज ऐप पर बैन लगा दिया था.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के विदेश राज्य सचिव माइक पॉम्पियो ने कहा कि हम अविश्वसनीय चीनी कंपनियों की सूची पर काम कर रहे हैं, इन कंपनियों को इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्र में बैन लगाने के लिए हम काम कर रहे हैं. पॉम्पियो ने आगे कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही इसपर आदेश दे चुके हैं.

ट्रंप ने दी थी चेतावनी– अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो कंपनी 15 दिन के भीतर अपना कारोबार बेच दें या कंपनी पर बैन लगा दिया जाएगा. समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिये आपात आर्थिक शक्तियों अथवा शासकीय आदेश का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि कंपनी बेचने को लेकर कोई पहल कर सकती है.

भारत में बैन है चीनी ऐप- चीन से तनाव के बीच भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े डेटा लीक मसले पर टिकटॉक सहित 59 चाइनिज ऐप पर बैन लगा दिया है. इन कंपनियों पर बैन लगाने के बाद भारत में इनका कारोबार लगभग समाप्त हो चुका है. वहीं माना जा रहा है कि जल्द ही भारत में भी टिकटॉक अपना बाजार बेंच सकती है.

कोरोना के बाद से ही चीनी बाजारों पर मंडरा रहा है खतरा– बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद से ही दुनिया भर में चीनी बाजारों पर खतरा मंडरा रहा है. अमेरिका ने कोरोना संक्रमण के लिए सीधे तौर पर चीन को जिम्मेदार ठहरा दिया. गौरतलब है कि कोरोना वायरस का पहला केस चीन के वुहान शहर में ही आया था.

Also Read: Chinese Apps Ban: 59 ऐप बैन के बाद PUBG समेत 275 चीनी ऐप मोदी सरकार के रडार पर

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version