Charlie Kirk Assassination : स्टूडेंट की तरह आया, चार्ली किर्क को मारी गोली, एफबीआई ने जारी की संदिग्ध की नई तस्वीर

Charlie Kirk Assassination : एफबीआई ने यूटा वैली यूनिवर्सिटी में चार्ली किर्क की हत्या के मामले में संदिग्ध व्यक्ति की नई तस्वीरें जारी की हैं. उसने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की जानकारी उसकी ऑनलाइन पोर्टल पर शेयर करें. चार्ली किर्क की हत्या पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुख जताया.

By Amitabh Kumar | September 12, 2025 7:43 AM

Charlie Kirk Assassination : एफबीआई की ओर से यूटा वैली यूनिवर्सिटी में कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या के मामले में संदिग्ध व्यक्ति की नई तस्वीरें जारी कीं और लोगों से मदद मांगी. एफबीआई ने एक्स पर बयान जारी करते हुए कहा कि चार्ली किर्क की हत्या से जुड़े इस व्यक्ति की और तस्वीरें जारी की जा रही हैं. कृपया जो भी जानकारी या सुराग हों, उन्हें एफबीआई साल्ट लेक सिटी को भेजें.

चार्ली किर्क मशहूर पॉडकास्ट होस्ट और रेडियो कमेंटेटर थे

31 साल के चार्ली किर्क मशहूर पॉडकास्ट होस्ट और रेडियो कमेंटेटर थे.उनको उनकी “प्रूव मी रॉन्ग” कैंपस टूर के दौरान लगभग 3,000 लोगों की भीड़ को संबोधित करते समय गोली मार दी गई. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि एक व्यक्ति सीढ़ियों से छत पर चढ़कर हाई-पावर्ड राइफल से गोली चला रहा है. सवाल-जवाब सत्र में जब किर्क सामूहिक गोलीबारी पर बोल रहे थे, तभी उनकी गर्दन में गोली लगी और उनकी मौत हो गई.

हमलावर छत से कूदकर भागा

हमलावर छत से कूदकर पास के इलाके में भाग गया. हथियार बरामद कर लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि शूटर की उम्र कॉलेज के छात्र जैसी लगती है. ऐसा हो सकता है कि वह भीड़ में आसानी से घुल-मिल गया हो. एफबीआई के स्पेशल एजेंट रॉबर्ट बॉल्स ने कहा, “जांच अभी जारी है. संदिग्ध को पकड़ने के लिए संघीय और राज्य एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं.’’ उन्होंने कहा, “चार्ली किर्क की हत्या के मामले में न्याय दिलाने के लिए एफबीआई लगातार कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम कर रही है.”

यह भी पढ़ें : Charlie Kirk: चार्ली किर्क को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित करेंगे ट्रंप, हत्या से अमेरिका में कोहराम

घटनास्थल से क्या–क्या हुआ बरामद

जांचकर्ताओं ने चार्ली किर्क की हत्या के बाद घटनास्थल से हथेली के निशान, जूते के निशान और हाई-पावर्ड राइफल बरामद की है, लेकिन अभी तक न तो संदिग्ध की पहचान हो पाई है और न ही हत्या की वजह सामने आई है. ये सब सामान उस जंगल वाले रास्ते में मिला, जहां से शूटर यूटा वैली यूनिवर्सिटी से भागा था.