तुर्कि भूकंप के छह दिन बाद भवन निर्माण ठेकेदार गिरफ्तार, हो चुकी हैं 28,000 से ज्यादा मौतें

तुर्की में आये जानलेवा भूकंप में अबतक 28,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी है. यह भूकंप सोमवार के दिन आया था जिसमें क्षेत्र के कई मकान और बिल्डिंग ढह गए थे. इस घटना के छह दिन बाद पुलिस ने करीबन 130 लोगों को हिरासत में लिया है. ये सभी इमारतों के निर्माण ने कथित तौर पर शामिल थें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 7:09 PM

Turkey Earthquake: कुछ दिनों पहले तुर्की में जबरदस्त भूकंप आया था. इस भूकंप की वजह से अब तक 28,000 से ज्यादा मौतें दर्ज की जा चुकी हैं. इस घटना के करीबन छह दिनों बाद अब तुर्की के अधिकारीयों ने एक्शन में आना शुरू कर दिया है और मामले में एक्शन लेते हुए आज 130 लोगों को हिरासत में ले लिया है या फिर उनके खिलाफ वारंट जारी किया है. इन सभी पर इमारतों के निर्माण में कथित तौर पर शामिल होने का अनुमान है. बात दें तुर्की में बचाव कार्य अभी भी जारी है और इस मामले में करीबन 80 हजार से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं.

कई लोगों की गिरफ्तारी

दक्षिण-पूर्व तुर्कि और उत्तरी सीरिया में आये विनाशकारी भूकंप के छह दिनों बाद भी मलबे से कुछ जीवित लोगों को बाहर निकाले जाने के बीच अधिकारियों ने उन 130 लोगों को हिरासत में लिया है या उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये है, जो भूकंप से नष्ट हुई इमारतों के निर्माण में कथित तौर पर शामिल थे.

Also Read: Turkey: महाविनाश में अमानवता की तस्वीर! भूकंप से कराहते लोगों के अपने ही बने ‘दुश्मन’, कई जगहों पर लूटपाट
मरने वालों की संख्या 28,000 के पार

तुर्कि और सीरिया में सोमवार को आये भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 28,000 के पार हो गई है, जबकि कम से कम 80 हजार लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान अभी जारी है. मलबे के नीचे अब भी दबे लोगों को बचाने के लिए बचावकर्मी पिछले पांच दिन से कड़ाके की ठंड में लगातार मशक्कत कर रहे हैं.

इमारतों के ढहने के लिए जिम्मेदार होने का संदेह

तुर्कि के उपराष्ट्रपति फुआत ओकटे ने कल देर रात कहा कि 131 लोगों को हिरासत में लेने के लिए वारंट जारी किया गया है, जिन पर इमारतों के ढहने के लिए जिम्मेदार होने का संदेह है. तुर्कि के न्याय मंत्री ने कहा कि इमारतों के ढहने के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. अभियोजकों ने निर्माण में प्रयुक्त सामग्री के बारे में साक्ष्य के लिए इमारतों के मलबे के नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया है.

समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार

सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादोलु’ की खबर के अनुसार अधिकारियों ने गजियांतेप प्रांत में आज दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिन पर एक इमारत में अतिरिक्त कमरा बनाने के लिए ‘पिलर’ को काटने का संदेह है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version