अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने परिवार के साथ अबु धाबी में ली शरण, UAE ने की पुष्टि

Ashraf Ghani in UAE: संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसने बताया कि मानवता के आधार पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार का स्वागत करता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2021 10:31 PM

Ashraf Ghani in UAE: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबु धाबी में शरण ले रखी है. संयुक्त अरब अमीरात ने बुधवार को इसकी पुष्टि की. काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गये थे. इसके बाद से ही सवाल पूछे जा रहे थे कि अपने देश के लोगों को मुश्किल में छोड़कर कहां भाग गये. पहले कहा गया था कि वह तजाकिस्तान भाग गये हैं. लेकिन, अब स्पष्ट हो गया है कि अशरफ गनी यूएई के अबु धाबी में हैं.

संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसने बताया कि मानवता के आधार पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार का स्वागत करता है. हालांकि, यूएई के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है कि अशरफ गनी और उनका परिवार इस वक्त कहां रह रहा है. यूएई ने सिर्फ इतना ही कहा है कि उसने अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार को ‘मानवीय आधार’ पर स्वीकार कर लिया है.

यूएई की सरकारी समाचार समिति ‘डब्ल्यूएएम’ ने बुधवार को अपनी एक खबर में यह जानकारी दी. हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि गनी देश में कहां हैं. इसमें देश के विदेश मंत्रालय के एक लाइन वाले बयान को उद्धत किया गया है. ज्ञात हो कि तजाकिस्तान में अफगानिस्तान के दूतावास ने तालिबान के डर से देश छोड़कर भागने वाले अशरफ गनी की गिरफ्तारी की अपील की थी. इंटरपोल से भी आग्रह किया था कि जनता का पैसा लेकर भागने के आरोप में गनी और उन अधिकारियों एवं मंत्रियों को गिरफ्तार किया जाये.

Also Read: हामिद करजई से मिला तालिबान नेता अनास हक्कानी, 24 अगस्त को अफगान संकट पर UNHRC ने बुलायी आपात बैठक

अफगानिस्तान के दूतावास ने तजाकिस्तान (Tajikistan) और इंटरपोल (Interpol) के मुख्यालय से संपर्क साधा है. अफगानिस्तान के दूतावास ने इंटरपोल से आग्रह किया है कि देश छोड़कर भागने वाले राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) को हिरासत में लिया जाये. अशरफ गनी के साथ-साथ अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्लाह मोहिब और फजल अहमद फजली को गिरफ्तार किया जाये. इन्हें पब्लिक प्रॉपर्टी की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया जाये, ताकि इनसे जनता के पैसे की वसूली की जा सके.

Also Read: सिर्फ 5 तालिबानियों ने अमेरिका के छुड़ा दिये छक्के, अफगानिस्तान पर किया कब्जा

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत कुछ शीर्ष अधिकारी और नेता देश छोड़कर भाग गये. कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने साथ चार कार और एक हेलीकॉप्टर में भरकर कैश ले गये थे. अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्लाह मोहिब, जो अमेरिका में अफगानिस्तान के राजदूत भी रह चुके थे, भी देश को संकट में छोड़कर चले गये.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version