ब्रिटेन: पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, संसद को गुमराह करने का आरोप

संसद को गुमराह करने का आरोप झेल रहे ब्रिटेन क पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने पार्टीगेट मामले पर संसदीय समिति की रिपोर्ट आने के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

By Abhishek Anand | June 10, 2023 7:43 AM

संसद को गुमराह करने का आरोप झेल रहे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने पार्टीगेट मामले पर संसदीय समिति की रिपोर्ट आने के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

संसद को गुमराह करने के आरोप पर होगी कार्रवाई 

इस मामले में ब्रिटेन की संसदीय समिति ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद रहने के दौरान लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर डाउनिंग स्ट्रीट पर पार्टी करने पर संसद को गुमराह करने के लिए उन पर कार्रवाई की जाएगी. आपको बताएं, कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाली कई सभाओं के बारे में संसद में दिए गए भ्रामक बयानों को लेकर जांच के परिणाम आने के बाद जॉनसन ने पद से इस्तीफा दिया

संसदीय समिति की जांच रिपोर्ट आने पर दिया इस्तीफा 

संसदीय समिति 58 वर्षीय जॉनसन पर लगे आरोपों की जांच कर रही थी कि क्या उन्होंने कोविड महामारी के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर पार्टी करने के बारे में हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटिश संसद) को गुमराह किया था. विशेषाधिकार समिति से मामले पर गोपनीय पत्र मिलने के बाद जॉनसन शुक्रवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की. जॉनसन ने संसदीय समिति पर उन्हें संसद से बेदखल करने के प्रयास का आरोप लगाया है. एक बयान में उन्होंने कहा कि समिति ने अभी तक एक भी सबूत पेश नहीं किया है कि मैंने जानबूझकर या लापरवाही से संसद को गुमराह किया

जॉनसन ने 2022 में प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था

वहीं अपने बयान में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने एक बयान जारी कर विरोधियों पर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. आपको बताएं, कई घोटालों के बीच जॉनसन ने 2022 में प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने सांसद के तौर पर सेवाएं जारी रखी थीं.

Also Read: विदेश मंत्री जयशंकर ने कनाडा-ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन से कहा, अपने यहां खालिस्तानियों को न दें बढ़ावा

Next Article

Exit mobile version