ऑस्ट्रेलिया में फिर मंदिर में तोड़फोड़, 15 दिन में हुई तीसरी घटना, खालिस्तान समर्थकों ने की तोड़फोड़!

Australia Hindu Temple Attack: खालिस्तान समर्थकों ने मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क में स्थित हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की है. इस मामले को लेकर विक्टोरिया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

By Samir Kumar | January 23, 2023 6:56 PM

Australia Hindu Temple Attack: आस्ट्रेलिया में एक बार फिर से मंदिर में तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, खालिस्तान समर्थकों ने मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क में स्थित हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की है. इस मामले को लेकर विक्टोरिया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है.

इन घटनाओं के पीछे खालिस्तानी समर्थकों का हाथ

ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ का तीसरा मामला है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विक्टोरिया राज्य में पखवाड़े भर के भीतर तीसरे मंदिर में तोड़फोड़ हुई है. मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क में इस्कॉन मंदिर के प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की गई और दीवारों पर हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखे गए हैं. माना जा रहा है कि इन घटनाओं के पीछे खालिस्तानी समर्थकों का हाथ है. इस्कॉन मंदिर के भक्त दास ने कहा कि हम सभी इस घटना से हैरान हैं. ऐसे हमले करके पूजा स्थल का अपमान किया गया है.

हिंदू मंदिर को बनाया जा रहा निशाना

इससे पहले, 16 जनवरी को खालिस्तान समर्थकों ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर पर भारत-विरोधी बातें लिखी थीं. साथ ही उसे नुकसान पहुंचाया था. विक्टोरिया में सप्ताह भर के भीतर हिंदू मंदिर को क्षति पहुंचाने की यह दूसरी घटना थी. कार्रुम डॉन्स में स्थित ऐतिहासिक श्री शिव विष्णुमंदिर को नुकसान पहुंचाया गया. मंदिर को क्षति पहुंचाए जाने की यह बात उस वक्त सामने आई, जब तमिल हिंदू समुदाय के तीन दिन लंबेत्योहार थाई पोंगल पर दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे. वहीं, 12 जनवरी को मेलबर्न स्थित स्वामीनारायण मंदिर पर भारत-विरोधी बातें लिखी गईं और असामाजिक तत्वों ने वहां पर तोड़फोड़ की थी.

विदेश मंत्रालय ने दर्ज कराई थी आपत्ति

इन घटनाओं के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया से इसकी जांच करने की अपील की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि इस मामले से ऑस्ट्रेलियाई सरकार को अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों में तोड़फोड़ की गई. हम इन घटनाओं की निंदा करते हैं. मेलबर्न स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस मामले को स्थानीय पुलिस के समक्ष भी उठाया है. हमने मामले की जांच जल्दी करने, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की अपील की है.

विक्टोरिया पुलिस पर उठा रहे सवाल

संसद के फेडरल मेंबर जोश बर्न्स ने कहा कि अल्बर्ट पार्क में हरेकृष्ण मंदिर पर घृणित हमले के बारे में जानकर आज मैं स्तब्ध रह गया. हाल के हफ्तों में मेलबर्न में हिंदू पूजा स्थलों के खिलाफ बर्बरता की यह तीसरी घटना है. वहीं, इस्कॉन मंदिर के भक्त शिवेश पांडे ने कहा कि विक्टोरिया पुलिस पिछले दो हफ्तों में शांतिपूर्ण हिंदू समुदाय के विरोध में अपना नफरत भरा एजेंडा चलाने वालों के खिलाफ कोई निर्णायक कार्रवाई करने में विफल रही है.

Next Article

Exit mobile version