अमृतपाल पर एक्शन को लेकर ब्रिटेन के बाद अमेरिका में खालिस्तानियों का उत्पात, भारत के वाणिज्य दूतावास पर हमला

Amritpal Singh News Update: भारत में अमृतपाल सिंह पर एक्शन के बीच ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका में भी खालिस्तानियों ने उत्पात मचाया है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारत के वाणिज्यिक दूतावास पर हमला हुआ है.

By Samir Kumar | March 20, 2023 7:16 PM

Amritpal Singh News Update: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. वहीं, भारत में अमृतपाल सिंह पर एक्शन के बीच ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका में भी खालिस्तानियों ने उत्पात मचाया है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारत के वाणिज्यिक दूतावास पर हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक, यह हमला खालिस्तान के समर्थकों ने पंजाब में अमृतपाल सिंह के खिलाफ सख्ती किए जाने के विरोध में किया है.

भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों में रोष

अमेरिका में भारत के वाणिज्य दूतावास पर हमला किए जाने की घटना को लेकर भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों में रोष है. विरोध में यहां लोगों ने प्रदर्शन किया है और आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों के संगठन फाउंडेशन फॉर इंडिया ऐंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज ने सैन फ्रांसिस्को में हुए हमले की आलोचना की है. संगठन ने कहा है कि हम लंदन और सैन फ्रांसिस्को में भारतीय प्रतिष्ठानों पर हमले को रोकने में नाकाम व्यवस्था से दुखी हैं. दोनों ही जगहों पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल रही है. सवाल करते हुए कहा गया कि आखिर कैसे कुछ कट्टरपंथी लोगों ने भारत के राजनयिक मिशनों पर हमला बोल दिया.

खालिस्तानी समर्थकों ने कौंसुलेट के बाहर लगी बैरिकेडिंग को तोड़ डाला

सोमवार को हुए इस हमले में खालिस्तानी समर्थक नारेबाजी करते हुए घुसे और कौंसुलेट के बाहर लगी बैरिकेडिंग को तोड़ डाला. इस दौरान यहां दो खालिस्तानी झंडे भी लगा दिए गए. हालांकि, बाद में कौंसुलेट में तैनात कर्मचारियों ने इन्हें तुरंत ही हटा दिया. इसके बाद कुछ और लोग अंदर घुस आए और उन्होंने वाणिज्य दूतावास के दरवाजे और खिड़कियों पर लोहे की रॉड से हमला करना शुरू कर दिया.

सैन फ्रांसिस्को पुलिस की ओर से नहीं की गई कोई टिप्पणी

फिलहाल, इस मामले में सैन फ्रांसिस्को पुलिस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेता अंजय भुतोरिया ने इस अटैक की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह हिंसक घटना भारत और अमेरिका के कूटनीतिक रिश्तों के लिए चिंता की बात है. इसके अलावा, भारतीय अमेरिकी समुदाय के सद्भाव और शांति पर भी यह हमला है. भुतोरिया ने स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि हमला करने वालों को तत्काल अरेस्ट किया जाए और उनके खिलाफ सख्त ऐक्शन हो. उन्होंने कहा कि मैं अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय के लोगों से भी अपील करूंगा कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें. बताते चलें कि अमृतपाल सिंह और उसका संगठन वारिस पंजाब दे पर पुलिस नकेल कसने की कोशिश में है. अभी अमृतपाल सिंह को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है, जबकि उसके कई साथियों और समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version