यूक्रेन में अमेरिका-रूस की जंग शुरू! राष्ट्रपति जो बाइडन ने भेजे जंगी हथियार, सफर पर लगाई पाबंदी

यूक्रेन स्थित अमेरिकी दूतावास ने ट्रेवल एडवाइजरी में कहा कि यूक्रेन न जाएं, क्योंकि रूस की सैन्य कार्रवाई और कोरोना का खतरा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 8:58 AM

कीव : यूक्रेन को लेकर अमेरिका और रूस के बीच जंग होना करीब-करीब तय माना जा रहा है. अमेरिका ने यूक्रेन में रूस के खिलाफ जंगी हथियार भेजने के साथ ही अपने लोगों को वहां जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने अमेरिका को यूक्रेन के मामले में ज्यादा दखल न देने की चेतावनी दी है.

वहीं, अमेरिका ने रूस के साथ बातचीत करने के बदले यूक्रेन में रूस के खिलाफ सीधा जंगी हथियार ही भेज दिया है. इसके साथ ही, अमेरिका ने अपने लोगों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी भी जारी किया है, जिसमें अमेरिकियों को यूक्रेन नहीं जाने की सलाह दी गई है. इसमें कहा गया है कि रूस की ओर से यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का खतरा है. ऐसे में यूक्रेन जाना खतरे से खाली नहीं है.


दूतावास कर्मचारियों को वापस लौटने का निर्देश

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन स्थित अमेरिकी दूतावास ने ट्रेवल एडवाइजरी में कहा कि यूक्रेन न जाएं, क्योंकि रूस की सैन्य कार्रवाई और कोरोना का खतरा है. अपराध और अशांति के चलते भी यहां आने से बचें. क्रीमिया, दोनेत्सक और लुहांसक में न जाएं. इसके साथ ही, अमेरिका ने यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित अपने दूतावास के कर्मचारियों के परिवारों को भी वापस लौट जाने का निर्देश दिया है.

क्रीमिया में राजनियकों के परिजनों को जाने पर मनाही

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस और क्रीमिया के दूतावासों से राजनयिकों के परिवार के लोग चले जाएं. रूस की ओर से सैन्य कार्रवाई का खतरा है. खासतौर पर रूस के नियंत्रण वाले पूर्वी यूक्रेन में हालात चिंताजनक हैं.

यूक्रेन के सैनिकों के लिए जंगी हथियार भेज रहा अमेरिका

मीडिया की रिपोर्ट में इस बात की भी चर्चा की गई है कि अमेरिका ने यूक्रेन में जंगी हथियारों को भेजना शुरू कर दिया है. अमेरिकी दूतावास ने बताया कि 2 लाख पाउंड की मदद भेजी गई है. इसमें जंगी हथियार भी शामिल हैं, जो मोर्चे पर तैनात यूक्रेन के सैनिकों को दिए जाएंगे.

रूस का सामना करने के लिए आर्थिक मदद

अमेरिकी दूतावास ने कहा कि 2014 से अब तक हमारी तरफ से यूक्रेन को 2.7 अरब डॉलर की मदद दी जा चुकी है, ताकि वह रूस की आक्रामक रणनीति का सामना कर सके. अमेरिकी दूतावास ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा किया है, जिसमें बड़ी संख्या में कंटेनर उतर रहे हैं.

Also Read: यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी में रूस, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से अगले हफ्ते बात करेंगे व्लादिमीर पुतिन
राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ की बैठक

इतना ही नहीं, यूक्रेन में रूस के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक भी की है. व्हाइट हाउस ने रविवार की सुबह ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

व्हाइट हाउस ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन के प्रति लगातार रूस की आक्रामक कार्रवाइयों पर चर्चा करने के लिए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ मुलाकात की. उन्होंने पुष्टि की कि यदि रूस यूक्रेन पर और आक्रमण करता है, तो संयुक्त राज्य अमेरिका हमारे सहयोगियों और भागीदारों के साथ रूस को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.’

Next Article

Exit mobile version