महारानी ने बकिंघम पैलेस में मोदी के सम्मान में दिया भोज

लंदन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्रिटेन की महारानी एलिजबेथ द्वितीय से दोपहर के भोज पर मुलाकात की. प्रधानमंत्री अपनी ब्रिटेन की बहुप्रतिक्षित यात्रा पर कल यहां पहुंचने के बाद आज पहली बार महारानी से मिले. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच नौ अरब पौंड के विभिन्न करार हुए. मोदी आज बकिंघम पैलेस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 13, 2015 8:57 PM

लंदन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्रिटेन की महारानी एलिजबेथ द्वितीय से दोपहर के भोज पर मुलाकात की. प्रधानमंत्री अपनी ब्रिटेन की बहुप्रतिक्षित यात्रा पर कल यहां पहुंचने के बाद आज पहली बार महारानी से मिले. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच नौ अरब पौंड के विभिन्न करार हुए. मोदी आज बकिंघम पैलेस में जगुआर पर सवार होकर आए जिसे टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने बनाया है.

89 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ ने लंदन स्थित अपने महल के भव्य प्रवेश द्वार पर मोदी की अगवानी करते हुुए उनसे हाथ मिलाया. इसके बाद वे राजकीय संग्रह की वस्तुओं को देखने गए जिसे विशेष तौर पर भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए यहां लाया गया था. मोदी के सम्मान में महारानी की ओर से आयोजित दोपहर के भोज को भारत और ब्रिटेन के बीच नजदीकी रिश्तों का संकेत माना जा रहा है

Next Article

Exit mobile version