चीन की साइबर और समुद्री गतिविधियों पर बराक ओबामा ने जतायी चिंता

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन की साइबर और समुद्री गतिविधियों को लेकर चिंता जतायी तथा बीजिंग से अपील की कि वह इन मुद्दों को लेकर तनाव को कम करने के लिए ठोस कदम उठाये.उप प्रधानमंत्री लियू यांगदोंग और उप प्रधानमंत्री वांग यांग सहित चीन के विभिन्न नेताओं से कल मुलाकात करने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 10:45 AM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन की साइबर और समुद्री गतिविधियों को लेकर चिंता जतायी तथा बीजिंग से अपील की कि वह इन मुद्दों को लेकर तनाव को कम करने के लिए ठोस कदम उठाये.उप प्रधानमंत्री लियू यांगदोंग और उप प्रधानमंत्री वांग यांग सहित चीन के विभिन्न नेताओं से कल मुलाकात करने वाले ओबामा ने अमेरिका और चीन के शीर्ष अधिकारियों के बीच वार्षिक रणनीतिक एवं आर्थिक संवाद के दौरान यह चिंता प्रकट की.

व्हाइट हाउस ने कहा, राष्ट्रपति ने चीन की साइबर और समुद्री गतिविधि को लेकर चिंता जतायी और कहा कि वह तनाव को कम करने के लिए ठोस कदम उठाये. यह बातचीत चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आगामी अमेरिका यात्रा से पहले हुई है और दोनों देशों के अधिकारियों की ओर से जलवायु परिवर्तन और स्वच्छ ऊर्जा पर सहयोग को विस्तार देने पर सहमति जताने के साथ यह वार्ता संपन्न हुई.

व्हाइट हाउस ने कहा, राष्ट्रपति ने अपनी अर्थव्यवस्था के सुधार और पुनर्संतुलित बनाने के चीन के प्रयास और द्विपक्षीय निवेश संधि पर चल रही बातचीत का समर्थन किया. उन्होंने चीन से आग्रह किया कि मुद्रा, प्रौद्योगिकी और निवेश की नीतियों के क्षेत्रों में बडी आर्थिक चुनौतियों का निवारण करे. दोनों पक्षों ने कोरिया प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता का समर्थन किया.