हिलेरी क्लिंटन ने मोदी के अभियान की प्रशंसा की

वाशिंगटन: अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने स्वच्छता और सफाई पर ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की है. साथ ही उन्होंने विश्व अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर लाने के लिए अधिक संख्या में महिलाओं की भागीदारी का आह्वान भी किया. हिलेरी ने कल कहा, ‘‘ हाल ही में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 31, 2014 10:52 AM

वाशिंगटन: अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने स्वच्छता और सफाई पर ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की है. साथ ही उन्होंने विश्व अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर लाने के लिए अधिक संख्या में महिलाओं की भागीदारी का आह्वान भी किया.

हिलेरी ने कल कहा, ‘‘ हाल ही में मैंने अपने पति के साथ भारत के नये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. वह स्वच्छता जैसी बुनियादी बातों पर बहुत ध्यान दे रहे हैं. बडे होने के साथ, प्रसाधन की सुविधा नहीं होने पर लडकियां स्कूल नहीं जा पातीं. अगर शौचालय नहीं हो, तब महिलाएं घर से दूर नहीं जा सकतीं.’’ उन्होंने हाल के एक अध्ययन का जिक्र भी किया जिसमें कहा गया है कि इंडोनेशिया के बाजारों में काम करने वालों में करीब 90 प्रतिशत महिलाएं हैं.

Next Article

Exit mobile version