इराकी जनरल की गोलीबारी में मौत
बगदाद:बगदाद के नजदीक गोलीबार में सोमवार को इराकी सेना के एक जनरल की मौत हो गयी. प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी के कार्यालय के अनुसार, सेना की छठी डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल नज्म अब्दुल्लाह अल-सूडानी की अबु गरैब इलाके में चरमपंथियों से संघर्ष के दौरान मौत हो गयी.... यह जगह राजधानी बगदाद से 20 किमी दूर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 8, 2014 9:22 AM
बगदाद:बगदाद के नजदीक गोलीबार में सोमवार को इराकी सेना के एक जनरल की मौत हो गयी. प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी के कार्यालय के अनुसार, सेना की छठी डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल नज्म अब्दुल्लाह अल-सूडानी की अबु गरैब इलाके में चरमपंथियों से संघर्ष के दौरान मौत हो गयी.
...
यह जगह राजधानी बगदाद से 20 किमी दूर है. इधर, इराकी सांसदों ने नये नेता के चुनाव का फैसला टाल दिया. नया प्रधानमंत्री चुनने को लेकर जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच सोमवार को इराकी संसद का सत्र 12 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया. सुन्नी चरमपंथियों के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर इराक नेताओं से एक होने की मांग की जा रही है, लेकिन गतिरोध कायम है. मंगलवार के लिए तय सत्र को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें...
December 5, 2025 7:36 PM
December 5, 2025 6:30 PM
December 5, 2025 6:38 PM
पुतिन की 22 डिब्बों वाली ‘घोस्ट ट्रेन’ का रहस्य जानकर रह जाएंगे दंग! चलती-फिरती शाही कोठी से कम नहीं
December 5, 2025 5:35 PM
December 5, 2025 5:01 PM
December 5, 2025 4:12 PM
December 5, 2025 3:08 PM
December 5, 2025 3:45 PM
December 5, 2025 1:54 PM
December 5, 2025 1:30 PM
