1200 km/hr की रफ्तार से चलेगी हाइपरलूप पॉड, हवाई जहाज से भी तेज, 12 मिनट में दुबई से अबूधाबी

दुबई के यात्रियों को जल्द ही एक नयी परिवहन प्रणाली का आनंद लेने का मौका मिलेगा. वर्जिन हाइपरलूप वन के मालिक रिचर्ड ब्रैनसन ने दुबई सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के साथ मिल कर हाइपरलूप पॉड का एक पूरा मॉडल गुरुवार को लोगों के सामने पेश किया. इस हाइपरलूप की अधिकतम रफ्तार 1,200 किलोमीटर होगी, जो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 24, 2018 1:59 AM
दुबई के यात्रियों को जल्द ही एक नयी परिवहन प्रणाली का आनंद लेने का मौका मिलेगा. वर्जिन हाइपरलूप वन के मालिक रिचर्ड ब्रैनसन ने दुबई सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के साथ मिल कर हाइपरलूप पॉड का एक पूरा मॉडल गुरुवार को लोगों के सामने पेश किया. इस हाइपरलूप की अधिकतम रफ्तार 1,200 किलोमीटर होगी, जो विश्व के दो सबसे महंगे शहरों दुबई और अबूधाबी को जोड़ेगी.
इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 140 किमी है. हाइपरलूप इस दूरी को सिर्फ 12 मिनट में तय करेगी. इस पॉड के मॉडल को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी रही. 2020 से दुबई में इस हाइपरलूप का परिचालन शुरू हो जायेगा. परिवहन के लिए यह क्रांतिकारी साबित होगा.
स्पीड
कॉन्कोर्ड
2180 किमी/घंटा
हाइपरलूप
1200 किमी/घंटा
यह एक वैक्यूम ट्यूब की तरह होता है. इसमें एक सिंगल कंपार्टमेंट होता है, जो चुंबकीय शक्ति से हवा में एक निश्चित ऊंचाई पर तैरते हुए चलता है.
ट्यूब के जरिये किसी भी घर्षण और हवा के रुकावट के बिना लोगों को एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करायी जा सकती है.पॉड पर हवा का दबाव उतना ही होता है जितना समुद्र की सतह से 2,00,000 फीट की ऊंचाई परपॉड पर भूकंप का कोई प्रभाव नहीं हो सकता है
वाइब्रेनियम से बनता है पॉड
हाइपरलूप पॉड को बनाने के लिए अमेरिकी शोधकर्ताओं ने वाइब्रेनियम धातु का निर्माण किया है. यह धातु कार्बन फाइबर तकनीक से बनायी गयी है. वाइब्रेनियम की मजबूती की वजह से इसका प्रयोग तेज गति से चलने वाले वाहनों की बॉडी बनाने के लिए किया जा सकता है. वाब्रेनियम धातु एल्यूमीनियम से आठ गुना और स्टील से 10 गुना ज्यादा मजबूत है.

Next Article

Exit mobile version