कामगारों का जत्था लेकर जयपुर से दानापुर पहुंची स्पेशल ट्रेन, देखिये ये रिपोर्ट

2 मई का दिन दूसरे प्रदेशों में फंसे कामगारों औऱ छात्रों के लिये सुखद रहा. महीनों बाद उनके चेहरों पर अपनों से मिलने की खुशी दिखी. महीनों बाद उनमें अपने गांव पहुंच जाने का संतोष दिखा. महीनों बाद उन्हें नयी उम्मीद दिखी. ये नजारा था दानापुर रेलवे स्टेशन का. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग स्पेशल ट्रेन से उतरते दिखे.

By SurajKumar Thakur | May 2, 2020 8:04 PM

कामगारों का जत्था लेकर जयपुर से दानापुर पहुंची स्पेशल ट्रेन, देखिये ये रिपोर्ट II Special Train

2 मई का दिन दूसरे प्रदेशों में फंसे कामगारों औऱ छात्रों के लिये सुखद रहा. महीनों बाद उनके चेहरों पर अपनों से मिलने की खुशी दिखी. महीनों बाद उनमें अपने गांव पहुंच जाने का संतोष दिखा. महीनों बाद उन्हें नयी उम्मीद दिखी. ये नजारा था दानापुर रेलवे स्टेशन का. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग स्पेशल ट्रेन से उतरते दिखे.

इन सभी लोगों को जिनमें कुछ कामगार थे तो कुछ छात्र, स्पेशल ट्रेन के जरिये जयपुर से दानापुर लाया गया. इनमें बिहार के लगभग सभी जिलों के लोग थे. इन लोगों का स्वागत सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. ट्रेन से उतरने के बाद लोगों को बसों के जरिये उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया. हालांकि, इससे पहले सबकी स्क्रीनिंग की गयी.