Solar Eclips 2020: भारत सहित दुनिया भर में कुछ ऐसा दिखा ‘सूर्यग्रहण’ का नजारा
सूर्यग्रहण झारखंड और बिहार सहित देश के सभी राज्यों में दिखा. जैसे ही ग्रहण का समय शुरू हुआ लोग अपने आंगन, छत या घरों के आसपास बने मैदानों में इकट्ठा हो गये.
By SurajKumar Thakur |
June 21, 2020 6:18 PM
...
21 जून को साल का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण लगा. ग्रहण की शुरुआत सुबह तकरीबन 9 बजे हुई और दोपहर के 3 बजे तक चला. इस दौरान चंद्रमा की छाया ने सूरज को ढंकना शुरू किया. इस वजह से सूरज पहले तो आधे चांद की तरह दिखा फिर धीरे-धीरे वलयाकार होता चला गया.
जब चांद ने सूरज के लगभग 99 फीसदी हिस्से को ढंक लिया तो सूरज के किनारों में छल्ले दिखाई देने लगे. ये किसी अंगूठी की तरह दिखाई पड़ रहे थे.
सूर्यग्रहण झारखंड और बिहार सहित देश के सभी राज्यों में दिखा. जैसे ही ग्रहण का समय शुरू हुआ लोग अपने आंगन, छत या घरों के आसपास बने मैदानों में इकट्ठा हो गये. किसी ने प्रोटेक्टिव चश्मा लगाया हुआ था तो किसी ने एक्सरे वाली शीट का इस्तेमाल किया. कहीं-कहीं लोग थाली में पानी डालकर उसमें सूर्यग्रहण देखते नजर आये.
ये भी पढ़ें...
January 15, 2026 4:35 PM
January 15, 2026 4:34 PM
January 15, 2026 12:31 PM
January 15, 2026 8:44 AM
January 15, 2026 8:03 AM
January 15, 2026 7:01 AM
17 को बंगाल और असम को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और 18 को 9 अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे पीएम मोदी
January 15, 2026 7:15 AM
January 15, 2026 1:10 AM
January 15, 2026 7:13 AM
January 14, 2026 9:12 PM

