Shabnam Case: क्या टल जाएगी शबनम की फांसी? देखिए क्या है इस केस में नया ट्विस्ट

Shabnam Case: आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी महिला को फांसी (Hanging) लगनी है. जेल प्रशासन तैयारियों में जुटा है. वहीं, निर्भया के दोषियों को फांसी देने वाले पवन जल्लाद (Pawan Jallad) भी फांसी घर निरक्षण कर चुके हैं. फांसी की सजा पा चुकी शबनम (Shabnam) का डेथ वारंट (Death Warrant) कभी भी आ सकता है. इसके बाद उसे फांसी दे दी जायेगी. लेकिन इन सब के बीच अप्रैल 2008 को माता-पिता और मासूम 10 महीने के भतीजे समते सात लोगों के भरे-पूरे परिवार को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारने वाली शबनम(Shabnam) की फांसी टालने की कोशिशें भी अब होने लगी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2021 2:30 PM

Shabnam Case: शबनम की फांसी टलने की खबरों के बीच केस में नया ट्विस्ट क्या है? | Prabhat Khabar

Shabnam Case: आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी महिला को फांसी (Hanging) लगनी है. जेल प्रशासन तैयारियों में जुटा है. वहीं, निर्भया के दोषियों को फांसी देने वाले पवन जल्लाद (Pawan Jallad) भी फांसी घर निरक्षण कर चुके हैं. फांसी की सजा पा चुकी शबनम (Shabnam) का डेथ वारंट (Death Warrant) कभी भी आ सकता है. इसके बाद उसे फांसी दे दी जायेगी. लेकिन इन सब के बीच अप्रैल 2008 को माता-पिता और मासूम 10 महीने के भतीजे समते सात लोगों के भरे-पूरे परिवार को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारने वाली शबनम(Shabnam) की फांसी टालने की कोशिशें भी अब होने लगी हैं.

Next Article

Exit mobile version