Rashifal, 31 August : तुला, धनु और कुंभ को इन मामलों में है सतर्क रहने की जरूरत, जानें मेष से मीन तक के लिए क्या कहता है आज का राशिफल

Rashifal, Horoscope Today, Aaj ka Rashifal, Aries to Pices Rashi, 31 august 2020 : तुला राशि वाले कार्यक्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने की आपाधापी में आप कुछ जरूरी बातों की उपेक्षा कर सकते हैं, जो आपके हक में नहीं होगा. धनु राशि के जातकों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. अनावश्यक तनाव और आत्मविश्वास की कमी के अलावा पारिवारिक चिंताएं भी कुंभ राशि के जातकों कर सकती है परेशान. जानें मेष से मीन तक का राशिफल और आज की होने वाली सभी शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में और उसी आधार पर बनाएं इस सोमवार की योजनाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2020 5:50 AM

Rashifal, 31 Aug : तुला, धनु और कुंभ इन मामलों में रहे सतर्क, मेष से मीन के लिए क्या है आज का राशिफल

Rashifal, Horoscope Today, Aaj ka Rashifal, Aries to Pices Rashi, 31 august 2020 : तुला राशि वाले कार्यक्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने की आपाधापी में आप कुछ जरूरी बातों की उपेक्षा कर सकते हैं, जो आपके हक में नहीं होगा. धनु राशि के जातकों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. अनावश्यक तनाव और आत्मविश्वास की कमी के अलावा पारिवारिक चिंताएं भी कुंभ राशि के जातकों कर सकती है परेशान. जानें मेष से मीन तक का राशिफल और आज की होने वाली सभी शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में और उसी आधार पर बनाएं इस सोमवार की योजनाएं.

भाद्रपद शुक्लपक्ष त्रयोदशी दिन-08:30 उपरांत चतुर्दशी

श्रीशुभसंवत-2077,शाके-1942,हिजरीसन-1442-43

सूर्यास्त-06:17

सूर्योदय-05:43

सूर्योदयकालीन नक्षत्र- श्रवण उपरांत धनिष्ठा,शोभन-योग,तै.-करण

सुर्योदयकालीन ग्रह-विचार-

सूर्य-सिंह,चन्द्रमा-मकर,मंगल-मीन,बुध-सिंह,गुरु-धनु,शुक्र-मिथुन,शनि-धनु,राहु-मिथुन,केतु-धनु

चौघड़िया

प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग

प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर

प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ

प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत

दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल

दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक शुभ

दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक रोग

शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग

उपायःतांबे के लोटे में जल लें.थोड़ा लाल चंदन मिला दें।उसको सिरहाने रखकर रात को सो जाएं।प्रात: उठकर जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होती जाएगी।

आराधनाःॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥

खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहर:

दोपहरः 01:30 से 03:00 तक

शुभराहु काल:16:30से 18:00

दिशाशूल-

नैऋत्य एवं पश्चिम

Also Read: आज का मेष राशिफल 31 अगस्त, जानें आज किन चीजों में बरते सावधानियां
Also Read: आज का वृष राशिफल 31 अगस्त, जानें आज आप अपने कार्यक्षेत्र में सफल रहेंगे या असफल
Also Read: आज का मिथुन राशिफल 31 अगस्त, जानें आज आप अपने दिन की शुरूआत कैसे करेंगे
Also Read: आज का कर्क राशिफल 31 अगस्त, जानें आज आप व्यवसाय में किस तरह की योजना को कर सकते हैं शुरू
Also Read: आज का सिंह राशिफल 31 जुलाई, जानें आज का दिन आपके लिए क्यों है खास
Also Read: आज का कन्या राशिफल 31 अगस्त, जानें आज आपको किस तरह की योजना में निवेश नहीं करना चाहिए
Also Read: आज का तुला राशिफल 31 अगस्त, जानें आज आपके लिए किस चीज की खरीदारी करने का बना रहा योग
Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 31 अगस्त, जानें कैसा रेहगा आज आपका स्वास्थ्य
Also Read: आज का धनु राशिफल 31 अगस्त, जानें आज आप कौन से कार्य में रहेंगे सक्रिय
Also Read: आज का मकर राशिफल 31 अगस्त, जानें व्यापार के लिहाज से कैसा रहेगा आपका दिन
Also Read: आज का कुंभ राशिफल 31 अगस्त, जानें आज आपको किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी
Also Read: आज का मीन राशिफल 31 अगस्त, जानें आज कौन से कार्य बिना बाधा के होंगे पूर्ण

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version