Raksha Bandhan 2022 Date: रक्षा बंधन कब है ? सही तारीख, शुभ मुहूर्त नोट कर लें

Raksha Bandhan 2022 Date: इस बार रक्षाबंधन की तारीख को लेकर संशय की स्थिति बन रही है. ऐसा दो दिन पूर्णिमा तिथि पड़ने व भद्रा के कारण हो रहा है. बनारसी पंचांग के मुताबिक 11 अगस्त की रात लगभग साढ़े आठ बजे भद्रा के खत्म होने से लेकर अगले दिन शुक्रवार को सुबह 7 बजकर16 मिनट तक रक्षाबंधन किया जा सकेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 3:43 PM

Raksha Bandhan 2022 Date : कब मनाएं रक्षाबंधन, जानें सही मुहूर्त और तिथि |  Prabhat Khabar

Raksha Bandhan 2022 Date: भाई-बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन इस बार दो दिन मनाया जायेगा. इस पर्व को लेकर पंचांग एक मत नहीं है. पूर्णिमा की तिथि और भद्रा की मौजूदगी इसका मुख्य कारण है. हृषिकेश पंचांग के अनुसार 11 अगस्त (गुरुवार) की रात 08:25 बजे भद्रा की समाप्ति के बाद राखी बांधी जायेगी. वहीं, बनारसी पंचांग के मुताबिक 11 अगस्त की रात लगभग साढ़े आठ बजे भद्रा के खत्म होने से लेकर अगले दिन शुक्रवार को सुबह 07:16 बजे तक पूर्णिमा तिथि की उपस्थिति में रक्षाबंधन का शुभ कार्य किया जायेगा. मिथिला पंचांग के आधार पर 12 अगस्त (शुक्रवार) को बहन अपने भाई को राखी बांधेगी. ज्योतिर्विद डॉ श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार, इस बार पूर्णिमा तिथि (Sawan Purnima 2022) दो दिन 11 व 12 अगस्त को पड़ रही है, इसलिए रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर लोगों के मन में कन्फ्यूजन है. उन्होंने बताया कि सावन के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 09 बज कर 13 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 12 अगस्त को 07 बज कर 5 मिनट पर समाप्त हो रही है. इस लिहाज से 12 अगस्त को उदया तिथि होने के बाद रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) 12 अगस्त को मनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version