अटल बिहारी के बाद मिशन कश्मीर 2.0 पर PM मोदी, घाटी और दिल्ली में ‘दिल का रिश्ता’ रखने पर जोर

PM Modi J&K Leaders Meetings: कश्मीर समस्या के हल के लिए स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत की नीति दी थी. प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी के कई दफा कश्मीर समस्या के समाधान की कोशिश थी. अब, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने के दो साल बाद पीएम नरेंद्र मोदी की कोशिश घाटी और दिल्ली के बीच दिल का रिश्ता बनाने की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 9:39 PM

PM Narendra Modi और J&K के नेताओं की Meeting में घाटी के विकास पर जोर | Prabhat Khabar

PM Modi J&K Leaders Meetings: कश्मीर समस्या के हल के लिए स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत की नीति दी थी. प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी के कई दफा कश्मीर समस्या के समाधान की कोशिश थी. अब, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने के दो साल बाद पीएम नरेंद्र मोदी की कोशिश घाटी और दिल्ली के बीच दिल का रिश्ता बनाने की है. इसकी बानगी गुरुवार को दिखी. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर कश्मीरी नेताओं से तीन घंटे की मैराथन मीटिंग की. बैठक में घाटी से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इस मीटिंग में तमाम कश्मीरी नेता, जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय अधिकारियों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहें.

Next Article

Exit mobile version