पाकिस्तान को सबक सिखायेगा भारत, अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने सीनेट की समिति को दी जानकारी

वाशिंगटन : भारत राजनयिक रूप से पाकिस्तान को अलग-थलग करने की दिशा में तो बढ़ ही रहा है, उसे सबक सिखाने पर भी विचार कर रहा है. अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी और रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विंसेंट स्टीवार्ट ने सीनेट की शक्तिशाली सशस्त्र समिति को विश्वव्यापी खतरों पर हुई सुनवाई के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2017 11:42 AM

वाशिंगटन : भारत राजनयिक रूप से पाकिस्तान को अलग-थलग करने की दिशा में तो बढ़ ही रहा है, उसे सबक सिखाने पर भी विचार कर रहा है. अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी और रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विंसेंट स्टीवार्ट ने सीनेट की शक्तिशाली सशस्त्र समिति को विश्वव्यापी खतरों पर हुई सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया, ‘पाकिस्तान को राजनयिक रूप से अलग-थलग करने की दिशा में भारत कदम उठा रहा है. साथ ही वह सीमा पार से जारी आतंकवाद को कथित समर्थन को लेकर पाकिस्तान को सबक सिखाने के विकल्पों पर भी विचार कर रहा है.’

ताजा समाचार : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे के लिए सुकमा के जंगलों में छोड़े जायेंगे ‘कोबरा’, चलेगा ‘ऑपरेशन ऑल आउट’
http://www.prabhatkhabar.com/news/delhi/cobra-to-kill-naxalites-of-sukma-operation-all-out-will-be-launched/993958.html

स्टीवार्ट के बयान से एक दिन पहले ही भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी ठिकानों पर ‘दंडात्मक सैन्य हमला’ किया था, जिससे पाकिस्तान को कुछ नुकसान होने की खबर है. उन्होंने कहा कि भारत वृहद हिंद महासागर क्षेत्र में अपने हितों की रक्षा के लिए खुद को बेहतर स्थिति में रखने के लिए अपनी सेना का आधुनिकीकरण कर रहा है. साथ ही वह एशिया में अपनी राजनयिक और आर्थिक पहुंच को भी मजबूत बना रहा है.

आतंकी हमलों के बाद बदतर हुए हैं भारत-पाक के द्विपक्षीय संबंध
अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि भारत में कई आतंकवादी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंध बदतर हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत में खतरनाक आतंकी हमलों की लगातार बनी हुई आशंका, कश्मीर में हिंसा और द्विपक्षीय राजनयिक आरोप-प्रत्यारोप से 2017 में भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और खराब होंगे.’

भारत ने पहली बार सीमापार जाकर की थी कार्रवाई
पिछले सितंबर, 2016 में कश्मीर में सेना के एक शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ा था, जो काफी सुर्खियों में रहा था. स्टीवार्ट ने कहा, ‘वर्ष 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सालों में पहली बार भारी गोलाबारी हुई थी. दोनों पक्षों ने तनाव के बीच एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था.’

पाकिस्तान बढ़ा रहा परमाणु जखीरा, अमेरिका चिंतित
पाकिस्तान के परमाणु जखीरे के लगातार बढ़ने को रेखांकित करते हुए स्टीवार्ट ने कहा कि अमेरिका को इस जखीरे में इजाफा होने से चिंता है. यह एक बड़ा खतरा है. हालांकि, उन्होंने साथ ही कहा, ‘इसलामाबाद अपनी परमाणु सुरक्षा में सुधार के लिए कदम उठा रहा है और वह अपने इस कार्यक्रम के प्रति आतंकवादियों की ओर से उत्पन्न खतरे से भी वाकिफ है.

Next Article

Exit mobile version