ओसामा का बेटा हमजा बिन लादेन बनेगा अल कायदा का सरगनाः रिपोर्ट

नयी दिल्लीः अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का बेटा अपने पिता द्वारा खड़े किये गये संगठन की कमान संभाल सकता है. एफबीआइ के एक पूर्व अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया है. एफबीआइ के अधिकारी रहे अली सौफान ने कहा है कि ओसामा का बेटा हमजा अपने पिता के नक्श-ए-कदम पर चल रहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 13, 2017 4:20 PM

नयी दिल्लीः अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का बेटा अपने पिता द्वारा खड़े किये गये संगठन की कमान संभाल सकता है. एफबीआइ के एक पूर्व अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया है.

एफबीआइ के अधिकारी रहे अली सौफान ने कहा है कि ओसामा का बेटा हमजा अपने पिता के नक्श-ए-कदम पर चल रहा है. जल्द ही वह संगठन की बागडोर संभाल सकता है और निर्णायक भूमिका में आ सकता है.

अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा का शीर्ष आतंकी ढेर

सौफान ने कहा, ‘हमजा अपने पिता की आदतों को अपना रहा है. वह ओसामा के विचारों का विस्तार करना चाहता है. ऐसे में आनेवाले दिनों में वह अल कायदा का सरगना बन सकता है.’

अमेरिका में ट्विन टावर और पेंटागन पर हमले में अहम भूमिका निभा चुका हमजा जिहादी आंदोलन के लिए लोगों को एकजुट कर रहा है. वह युवाअों को जिहादी बनने के लिए प्रेरित कर रहा है.

अल कायदा के नाम पर दहशत फैलाने की कोशिश

28 साल के हमजा के अल कायदा सरगना बनने के अपने दावे को मजबूती देने के लिए एफीआइ अधिकारी अली सौफान ने लादेन की मौत के बाद मिले कुछ पत्रों का हवाला दिया है. हमजा जब 22 साल का था, तब एक पत्र में उसने लिखा था, ‘मैं खुद स्टील में बना हूं. हम खुदा की खातिर जिहाद के रास्ते पर हैं.’

एफबीआइ अफसर रहे सौफान ने बताया कि लादेन के बेटे के निशाने पर भी अमेरिका ही है. सौफान ने ओसामा के बेटे के दो संदेशों के बारे में बताया.

इसमें हमजा कह रहा है, ‘अमेरिका हम आ रहे हैं. तुम हमारे आने को महसूस करने जा रहे हो. तुमने हमारे पिता के साथ जो किया, उसका खामियाजा तुम्हें भुगतना होगा. अफगानिस्तान और इराक पूरी तरह से प्रतिशोध की आग में जल रहा है.’

अमेरिका को वर्ष 2015 में ही इस बात की खबर लग गयी थी कि हमजा अपने पिता ओसामा बिन लादेन की मौत का बदला लेने की फिराक में है. वह अमेरिका के खिलाफ हमलों की साजिश रच रहा है.

इसके बाद उसी वर्ष अमेरिका ने हमजा बिन लादेन को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version