LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

अमेरिकी विश्वविद्यालय में लगायी गर्भनिरोधक दवा देनेवाली वेंडिंग मशीन

लॉस एंजिलिस : अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में पहली बार एक ऐसी वेंडिंग मशीन लगायी गयी है, जिससे गर्भनिरोधक दवा निकलेगी़. इस मशीन का विकास भारतीय मूल के छात्र प्रतीक सिंह ने किया है. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, डेविस के एक स्टडी रूम में अप्रैल की शुरुआत में ‘वेलनेस टू गो’ मशीन लगायी गयी. मशीन के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 24, 2017 7:29 PM
लॉस एंजिलिस : अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में पहली बार एक ऐसी वेंडिंग मशीन लगायी गयी है, जिससे गर्भनिरोधक दवा निकलेगी़. इस मशीन का विकास भारतीय मूल के छात्र प्रतीक सिंह ने किया है.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, डेविस के एक स्टडी रूम में अप्रैल की शुरुआत में ‘वेलनेस टू गो’ मशीन लगायी गयी. मशीन के निर्माण में दो साल लगे. इसमें गर्भनिरोधक दवा के अलावा प्रेगनेंसी टेस्ट, कंडोम जैसी कई दूसरी सुविधाएं मिलेंगी. संस्थान के पूर्व छात्र प्रतीक सिंह ने बताया, ‘‘लोगों ने कहा कि ‘ऐसा नहीं हो सकता’ और इनसे जो नकारात्मकता सामने आयी, उसने एक तरीके से मुझे और प्रेरित किया.’
वेंडिंग मशीन की तारीफ और आलोचना दोनों हो रही है. जहां कुछ छात्रों का कहना है कि इससे असुरक्षित यौन संबंधों को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि इससे गर्भनिरोधक दवा हासिल करना दवा की दुकान से कंडोम खरीदने से ज्यादा सुविधाजनक एवं सस्ता होगा. वहीं, अन्य का कहना है कि यह ‘‘महिलाओं के लिए एक अच्छी बात है.’

Next Article

Exit mobile version