सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले चार शहरों की सरकार ने की घेराबंदी, नागरिकों और लड़ाकों को निकाला गया बाहर

बेरुत : सीरिया में विद्रोहियों के समर्थक कतर और सरकार समर्थित ईरान के बीच हुए एक समझौता के तहत शुक्रवार को विद्रोहियों के कब्जे वाले चार शहरों से नागरिकों और लड़कों कों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विद्रोहियों के कब्जे के बाद सरकारी बलों ने इन शहरों की घेराबंदी की थी. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 14, 2017 2:26 PM

बेरुत : सीरिया में विद्रोहियों के समर्थक कतर और सरकार समर्थित ईरान के बीच हुए एक समझौता के तहत शुक्रवार को विद्रोहियों के कब्जे वाले चार शहरों से नागरिकों और लड़कों कों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विद्रोहियों के कब्जे के बाद सरकारी बलों ने इन शहरों की घेराबंदी की थी. विद्रोहियों के कब्जे वाले पश्चिमी अलेप्पो के राशिदीन शहर से आ रही खबर के अनुसार, इस क्षेत्र में सरकार के नियंत्रण वाले इदलिब प्रांत के फुआ और काफराया से कम से कम 80 बसें पहुंची थीं. इदलिब में विद्रोहियों के एक सूत्र ने बताया कि समझौते पर शुक्रवार की सुबह से कार्रवाई शुरू हो गयी. मानवाधिकार संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने लोगों को निकाले जाने की प्रक्रिया शुरू होने की पुष्टि की है.

सीरिया में रासायनिक हथियार हमले में रूस की भूमिका की जांच कर रहा अमेरिका

सरकार की ओर से किये गये समझौते के तहत 30,000 से अधिक लोगों को निकाले जाने की उम्मीद है. इस प्रक्रिया के तहत बुधवार को विद्रोहियों एवं सरकारी बलों के बीच कैदियों की अदला-बदली भी हुई थी. फुआ और काफराया के सभी 16,000 निवासियों की सरकार नियंत्रित लताकिया या दमिश्क के तटीय प्रांत अलेप्पो की ओर रुख करने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार, अगर मदाया और जबादानी के निवासी वहीं रहने का चयन करते हैं, तो उन्हें ऐसा करने की अनुमति होगी.

Next Article

Exit mobile version