OMG! ट्रंप का टोपी पहने अमेरिकी बच्चे पर स्कूल बस में हमला

शिकागो : अमेरिका में एक स्कूली बस में 12 साल के एक बच्चे पर स्कूली बच्चों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला किया क्योंकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ के नारे वाला हैट पहने था. मिसोरी के पार्कवे स्कूल डिस्ट्रक्टि के मिडल स्कूल के छात्रों के एक समूह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 8:54 PM

शिकागो : अमेरिका में एक स्कूली बस में 12 साल के एक बच्चे पर स्कूली बच्चों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला किया क्योंकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ के नारे वाला हैट पहने था. मिसोरी के पार्कवे स्कूल डिस्ट्रक्टि के मिडल स्कूल के छात्रों के एक समूह ने स्कूल बस में गेविन से इस बात पर झगडा कर लिया कि वह ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ के नारे वाला हैट पहने है.

गेविन की मां क्रिस्टिना कोर्टिना ने केएमओवी-टीवी से कहा, ‘पैरेंट होने के नाते यह बहुत खराब है.’ बच्चों के बीच के इस झगड़े को सेल फोन पर कैद किया गया है. इसमें बच्चों को ट्रंप की प्रस्तावित मेक्सिको दीवार पर बहस करते देखा जा सकता है. यह बहस जल्द ही धक्का-धक्की में बदल गयी और संभवत: कुछ मुक्के भी चलाये गये.

एक छात्र गुस्से में चिल्लाता है, ‘तुम दीवार बनाना चाहते हो? तुम (गाली) दीवार बनाना चाहते हो?’ गेविन ने बताया कि चीजें बहुत तेजी से बिगड गयी.