बोले ओबामा, मेरी जिंदगी में हर रोज एक नया रंग घोलती हैं मेरी बेटियां

वाशिंगटन : अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि उनकी बेटियां साशा और मालिया हर रोज उनकी जिंदगी में एक नया रंग घोलती हुई बडी हुई हैं. उनका प्यार उनके लिए हर रोज एक नया तोहफा लेकर आता है. ओबामा ने कहा, ‘‘ आप तो जानते ही हैं कि हर मां बाप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 2:58 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि उनकी बेटियां साशा और मालिया हर रोज उनकी जिंदगी में एक नया रंग घोलती हुई बडी हुई हैं. उनका प्यार उनके लिए हर रोज एक नया तोहफा लेकर आता है. ओबामा ने कहा, ‘‘ आप तो जानते ही हैं कि हर मां बाप को अपनी बेटियों या बेटों पर गर्व होता है. यदि आपके माता पिता को आप पर गर्व नहीं है तो आपको समस्या हो जाती है. लेकिन मेरी बेटियां जैसे जैसे बडी होती गयी हैं वे मुझे हैरान करती हैं , प्रभावित करती हैं और हर रोज मेरी जिंदगी को खुशनुमा बना देती हैं.”

ओबामा ने अपने राष्ट्रपति काल के अंतिम संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ इसलिए इन दिनों जब हम बात करते हैं , हम बच्चों से एक माता पिता के रुप में बात करते हैं लेकिन हम उनसे सीखते भी हैं.” एक सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा कि मैं समझता हूं कि जिस प्रकार से मालिया और साशा ने अमेरिकी चुनाव परिणामों पर अपनी राय दी वह वास्तव में काफी रोचक है. उन्होंने कहा, ‘‘ वे निराश थीं.

उन्होंने उस बात पर गौर किया जो चुनाव प्रचार के दौरान उनकी मां ने कही थीं और उन्हें उन बातों पर भरोसा था क्योंकि ये वही बातें थीं जो हमने उन्हें अपने घर में सिखाने की कोशिश की थी और जिन बातों को लेकर मैंने उनकी मां के साथ एक आदर्श पिता बनने का प्रयास किया था. हमने उनसे भी यही कहा था कि वे अपने भावी ब्वायफ्रेंड या जीवनसाथी से भी उसी की उम्मीद करें.” ओबामा ने कहा, ‘‘ लेकिन हमने उनको एक और बात सिखाने की भी कोशिश की थी और वह थी सोच का लचीलापन और हमने उन्हें यह भी सिखाया कि उम्मीद नाम की एक चीज होती है और यही दुनिया की सबसे अंतिम चीज है. तो आप गिरते हैं , खडे होते हैं , शरीर पर लगी धूल झाडते हैं और फिर से काम में जुट जाते हैं. यही उनका स्वभाव रहा है.”