काबुल में शिया मस्जिद में विस्फोट, 27 लोगों की मौत

काबुल : काबुल में एक शिया मस्जिद में आज उस समय एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ जब एक धार्मिक समारोह के लिए श्रद्धालु वहां एकत्र हुये थे. इस घटना में 27 लोगों की मौत हो गयी जबकि 37 से ज्यादा लोग घायल हो गये. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने कहा, ‘‘काबुल में पुलिस जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 3:31 PM

काबुल : काबुल में एक शिया मस्जिद में आज उस समय एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ जब एक धार्मिक समारोह के लिए श्रद्धालु वहां एकत्र हुये थे. इस घटना में 27 लोगों की मौत हो गयी जबकि 37 से ज्यादा लोग घायल हो गये. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने कहा, ‘‘काबुल में पुलिस जिला 6 में करीब 12 बजकर 30 मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) एक विस्फोट होने की खबर मिली. हम ब्योरा एकत्र कर रहे हैं.’

अधिकारियों ने बताया कि शहर के पश्चिमी हिस्से में बाकिर ओलुम मस्जिद में यह हमला हुआ. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कम से कम 15 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है लेकिन स्थानीय सूत्रों की मानें तो घायलों और मृतकों की संख्या इससे ज्यादा है. टीवी चैनलों के अनुसार इस घटना को किसी सुसाइड बॉमर ने अंजाम दिया है.