आईएस प्रमुख बगदादी ने मोसुल के जिहादियों से कहा : अंत तक लड़ो

गोगजली : इस्लामिक स्टेट समूह के भगोड़ा नेता ने आज करीब एक वर्ष बाद अपनी चुप्पी तोडी जब मोसुल में इराकी सुरक्षा बल उसके नजदीक पहुंच गए हैं. उसने जिहादियों से अपील की कि अपनी पकड़ बनाए रखें. इराकी सुरक्षा बलों द्वारा मोसुल हासिल करने के लिए 17 अक्तूबर को व्यापक हमला करने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 9:09 PM

गोगजली : इस्लामिक स्टेट समूह के भगोड़ा नेता ने आज करीब एक वर्ष बाद अपनी चुप्पी तोडी जब मोसुल में इराकी सुरक्षा बल उसके नजदीक पहुंच गए हैं. उसने जिहादियों से अपील की कि अपनी पकड़ बनाए रखें. इराकी सुरक्षा बलों द्वारा मोसुल हासिल करने के लिए 17 अक्तूबर को व्यापक हमला करने के बाद अबु बकर अल बगदादी का यह पहला बयान है. दो वर्ष पहले उसे समूह का ‘‘खलीफा’ घोषित किया गया था.

आईएस से जुडे समूह द्वारा जारी बयान में बगदादी ने कहा, ‘‘पीछे मत हटो. सम्मान के साथ अपनी जमीन बचाए रखना शर्मिंदगी से पीछे हटने से हजार गुना ज्यादा अच्छा है.’ जिहादी लडाकों द्वारा जून 2014 में अफगानिस्तान के काफी इलाके पर कब्जा करने के बाद वह मोसुल में लोगों के सामने आया था और इराक और सीरिया में इस्लामिक ‘‘राज्य’ बनाने की घोषणा की थी.

पिछले वर्ष से उसका क्षेत्र सिमटता जा रहा है और इस हफ्ते की शुरुआत में इराकी सुरक्षा बल मोसुल के बाहरी इलाके तक पहुंच गए जो इराक में जिहादियों का अंतिम बडा गढ़ है.अगर रिकॉर्डिंग वास्तविक है तो इसमें कहा गया है, ‘‘अल्लाह और उनके दूतों ने हमसे वादा किया है.’ यह दिसम्बर 2015 से बगदादी का पहला बयान है.इराक के जिहादी नेता के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें तेज हैं लेकिन वह कहां है, यह स्पष्ट नहीं है