मलेरिया की नयी संभावित दवा खोजी गयी
स्कॉटलैंड के वैज्ञानिकों ने एक नये पदार्थ की खोज की है, जिसका विकास मलेरिया की अकेली खुराक उपलब्ध कराने के लिए किया जा सकता है. यह हर साल करीब 6,27,000 लोगों की जान लेने वाली इस बीमारी के इलाज में मील का पत्थर है. इस पदार्थ का विकास स्कॉटलैंड के डूंडी में स्थित ड्रग डिस्कवरी […]
स्कॉटलैंड के वैज्ञानिकों ने एक नये पदार्थ की खोज की है, जिसका विकास मलेरिया की अकेली खुराक उपलब्ध कराने के लिए किया जा सकता है. यह हर साल करीब 6,27,000 लोगों की जान लेने वाली इस बीमारी के इलाज में मील का पत्थर है. इस पदार्थ का विकास स्कॉटलैंड के डूंडी में स्थित ड्रग डिस्कवरी यूनिट में किया गया है. मेडिसिंस फॉर मलेरिया वेंचर (एमएमवी) ने अपने एक्सपर्ट साइंटिफिक एडवाइजरी समिति की सिफारिश के बाद इस पदार्थ का चयन किया, जिसका अब प्री-क्लीनिकल विकास किया जायेगा.
अब क्लिनिकल परीक्षण की बारी
परियोजना के नेतृत्वकर्ताओं में शामिल प्रोफेसर ईयान गिल्बर्ट ने कहा, इस पदार्थ में मलेरियारोधी प्रभावशाली गुण हैं. इससे मलेरिया की अकेली खुराक का विकास किया जा सकता है. यह पहली बार में लोगों को मलेरिया की चपेट में आने से बचा सकता है और मलेरिया को संक्र मित व्यक्ति से दूसरों में फैलने से रोक सकता है. परियोजना से जुड़े डॉक्टर केविन रीड ने कहा कि लोगों पर इसका क्लीनिकल परीक्षण से पहले अगले 18 महीनों में इस पदार्थ का सुरक्षा परीक्षण किया जायेगा.
