लालू का दावा : मोदी को झारखंड- बिहार में नहीं पनपने देंगे

रांची: चारा घोटाले से संबंधित एक मामले में गवाही देने गुरुवार को रांची पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चिरपरिचित अंदाज में दिखे. देश के ताजा राजनीतिक हालात पर उन्होंने खुल कर टिप्पणी की. स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातें करते हुए लालू ने थर्ड फ्रंट से लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. लालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 7:37 AM

रांची: चारा घोटाले से संबंधित एक मामले में गवाही देने गुरुवार को रांची पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चिरपरिचित अंदाज में दिखे. देश के ताजा राजनीतिक हालात पर उन्होंने खुल कर टिप्पणी की. स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातें करते हुए लालू ने थर्ड फ्रंट से लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. लालू प्रसाद ने कहा : थर्ड फ्रंट की हालत काशी के पंडा, अपन-अपन झंडा की तरह है.

गंठबंधन में शामिल हर नेता प्रधानमंत्री बनना चाहता है. यह चलने वाला नहीं है. थर्ड फ्रंट में बड़े-बड़े नेताओं का जुटान हुआ है. एक साथ इतने नेताओं के जुटने पर प्रॉबलम होगा ही. ऑफिस कहां होगा? कन्वेनर कौन होगा? कुछ तय नहीं है. इसमें नीतीश कुमार सबसे आगे हैं. वर्ष 1977 से ही इस प्रकार के फंट्र देखते आ रहे हैं. सब बेकार है. प्रधानमंत्री बनने के लिए नेता रिंग फेंक रहे हैं. आम आदमी पार्टी के बारे में लालू प्रसाद ने कहा कि यहां टेढ़-बाकुर सभे नेता बनने की कोशिश कर रहा है. टोपी पहन कर लोग आप में शामिल हो रहे हैं. ये लोग डेमोक्रेसी को डिमोरलाइज कर रहे हैं.

मोदी को नहीं पनपने देंगे : भाजपा पर निशाना साधते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि भाजपा पैसा देकर सव्रे करा रही है. अपने आप को सबसे बड़ी पार्टी दिखा रही है. हकीकत बिल्कुल अलग है. झारखंड और बिहार में नरेंद्र मोदी को पनपने नहीं देंगे. सभी दल कांग्रेस और भाजपा मुक्त शासन की बात कर रहे हैं. हम सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए कांग्रेस युक्त सरकार के पक्षधर हैं.

30 सीट जीत कर झारखंड में राजद बनायेगी सरकार : उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में गंठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है. चुनाव में नामांकन दाखिल होने तक वार्ता होती रहती है. अगर गंठबंधन नहीं होगा, तो लठबंधन होगा. हम सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, कोई रोकेगा क्या? झारखंड बिहार का ही अंग रहा है. यहां भी पार्टी की पकड़ है. पार्टी को आदिवासी, गैर आदिवासी सबका समर्थन है. विधानसभा चुनाव में राजद 30 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनायेगी.

सविता महतो पर हो रही है राजनीति : लालू प्रसाद ने कहा कि कुरमी और महतो समाज सविता महतो पर राजनीति कर रहा है. इस पर अविलंब विराम लगना चाहिए. सविता महतो आंदोलनकारी परिवार की हैं. पार्टी इन्हें केडी सिंह की खाली पड़ी सीट पर राज्यसभा का सांसद बनाने को तैयार है. वह चाहें, तो जमशेदपुर से लोकसभा सीट पर चुनाव भी लड़ सकती हैं.

जनहित में काम करे सरकार : झारखंड की वर्तमान सरकार के बारे में श्री प्रसाद ने कहा कि यहां पर गंठबंधन की सरकार को काम करने का काफी कम समय मिला है. सरकार को इसी अल्प समय में बालू समेत अन्य मुद्दों पर फैसला लेकर जनहित में काम करना चाहिए.