मूर्ति विसजर्न के दौरान पथराव, लाठीचार्ज, पुलिस जीप फूंकी, कांके में भी तनाव

–लगभग दो दर्जन लोगों को पकड़ कर पुलिस थाने लायी... -रांची, धनबाद व बोकारो से झारखंड जगुआर के जवानों को बुलाया गया सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसजर्न के दौरान रामगढ़ और कांके में तनाव हो गया. दो गुट के लोग आपस में भिड़ गये. पथराव हुआ. तोड़फोड़ हुई. रामगढ़ में उपद्रवियों ने पुलिस जीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2014 5:24 AM

लगभग दो दर्जन लोगों को पकड़ कर पुलिस थाने लायी

-रांची, धनबाद व बोकारो से झारखंड जगुआर के जवानों को बुलाया गया

सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसजर्न के दौरान रामगढ़ और कांके में तनाव हो गया. दो गुट के लोग आपस में भिड़ गये. पथराव हुआ. तोड़फोड़ हुई. रामगढ़ में उपद्रवियों ने पुलिस जीप तक फूंक डाली. कई पुलिसकर्मियों को घायल भी कर दिया. दोनों जगहों पर पुलिस कैंप कर रही है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

रामगढ़ः सौदागर मुहल्ले में मां सरस्वती के प्रतिमा विसजर्न जुलूस के दौरान बुधवार देर शाम विवाद हो गया. आरोप है कि जुलूस पर पथराव किया गया. पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मियों व जुलूस में शामिल लोगों को चोटें आयी. उपद्रवियों ने पुलिस जीप भी फूंक डाली. कई पुलिस वाहनों में तोड़-फोड़ भी की गयी. इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गयी है. पुलिस इलाके में ही कैंप कर रही है.

एक साथ पहुंचा था दो जुलूस : जानकारी के अनुसार, दुसाध और सौदागर मुहल्ले के जुलूस एक साथ सौदागर मुहल्ला चौक पर पहुंचे थे. यहां दूसरे गुट के लोग भी मौजूद थे. इस बीच जुलूस पर अचानक पथराव होने लगा. जुलूस में शामिल लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी क्रम में चट्टी बाजार में भी भगदड़ मच गयी. लोग अपनी दुकानों का शटर गिरा कर भागने लगे. इसी बीच आक्रोशित भीड़ ने पुलिस वाहन में आग लगा दी. पुलिसकर्मियों पर भी पथराव शुरू कर दिया. पुलिस की गाड़ियां तोड़ डाली. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने लोगों को खदेड़ा, फिर स्थिति काबू में आयी. देर रात तक एसपी रंजीत कुमार प्रसाद, एसडीपीओ, डीएसपी व थाना प्रभारी घटनास्थल पर कैंप किये हुए थे.

घायल लोग

– सिपाही केदार रजक गंभीर, रिम्स रेफर

– अवर निरीक्षक हरिपद हांसदा को सिर में चोट लगी है

– सिपाही मुनेश्वर राम और नेता निरंजन मुंडा घायल

– कैलाश शर्मा (गोलपार), दीपक सिंह (बंगाली टोला), सत्यनारायण कुमार (कोइरी टोला) सहित आधा दर्जन लोग निजी अस्पताल में भरती

बनहरा : आधा दर्जन से अधिक घायल

कांकेः रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित बनहरा गांव में मूर्ति विसजर्न के दौरान बुधवार शाम दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से पथराव हुआ. मारपीट हुई. घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. सूचना के बाद डीएसपी मुकेश कुमार और कांके थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. पुलिस ने दोनों गुट के लोगों को किसी तरह हटाया. देर रात तक दोनों ओर से रुक – रुक कर पथराव हो रहा था.तनावपूर्ण स्थित को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया गया है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

एक-दूसरे पर आरोप

एक गुट के लोगों का आरोप है कि जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के घर के बाहर बने शौचालय की पाइप तोड़ दी. पियागो को क्षतिग्रस्त कर दिया. मना करने पर एक अन्य व्यक्ति की पिटाई कर दी. उसे बचाने गये दो अन्य लोगों को भी चोटें आयी. वहीं दूसरे गुट के लोगों का आरोप है कि जुलूस के रास्ते को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जतायी. गाली-गलौज भी की. इसके बाद जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया. लोग छत पर खड़े होकर पत्थर फेंक रहे थे. इससे जुलूस में शामिल दो लोगों को गंभीर चोटें आयी. चार अन्य लोग भी घायल हो गये. घटना के बाद जुलूस को रोक दिया गया. विवाद बढ़ गयी और दोनों गुट के लोग भिड़ गये.