पब्लिक ने घेरा वैन, बीच सड़क पर शिफ्ट हुए कैदी

आरडी टाटा गोलचक्कर के समीप कैदी वैन-कार में हुई टक्कर, आधे घंटे तक हुआ हंगामा... जमशेदपुर : गोलमुरी आरडीटाटा गोल चक्कर के समीप कैदी वैन (जेएच 05 ए-7938) ने आल्टो कार (जेएच 05 एक्यू-1614) को पीछे से ठोकर मार दी. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी. उसका पीछे का ग्लास टूट गया. घटना शाम साढ़े चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2014 1:53 AM

आरडी टाटा गोलचक्कर के समीप कैदी वैन-कार में हुई टक्कर, आधे घंटे तक हुआ हंगामा

जमशेदपुर : गोलमुरी आरडीटाटा गोल चक्कर के समीप कैदी वैन (जेएच 05 ए-7938) ने आल्टो कार (जेएच 05 एक्यू-1614) को पीछे से ठोकर मार दी. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी. उसका पीछे का ग्लास टूट गया. घटना शाम साढ़े चार बजे की है. घटना के बाद कार चालक तथा स्थानीय लोगों ने कैदी वैन पर तैनात पुलिसकर्मियों को घेर लिया. सभी कैदी वैन के चालक पर तेजी से गाड़ी चलाने का आरोप लगाने लगे. इससे सड़क पर जाम लग गया. दूसरी ओर वैन पर सवार कैदी शोर मचाने लगे.

सूचना पाकर साकची पुलिस, सीसीआर से वज्र वाहन और क्यूआरटी फोर्स पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नही बनी. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने घेराबंदी की और दुर्घटनाग्रस्त वैन पर सवार कैदियों को दूसरे वैन में शिफ्ट कर घाघीडीह जेल भेजा. आधे घंटे तक हंगामा चलने के बाद पुलिस आल्टो कार को चालक समेत गोलमुरी थाना ले गयी. इसके बाद पुलिस ने जाम हटवाया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.

वैन में 16 कैदी थे. सूत्रों की बातों पर गौर किया जाये, तो कैदी वैन पर सवार पुलिसकर्मियों ने लोगों के आक्रोश को भांप लिया था. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से कैदियों को दूसरे वैन में शिफ्ट कर जेल भेजा. वैन में 16 कैदी सवार थे. जिन्हें पीछे से आ रहे दूसरे कैदी वैन में शिफ्ट किया गया.

कैदी वैन ने आल्टो कार को ठोकर मारी है. कैदियों को दूसरे वाहन से जेल भेजा गया. पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी.

कार्तिक एस, सिटी एसपी.