देश का श्रेष्ठ कैंसर एवं रिसर्च संस्थान
दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर देश के श्रेष्ठ कैंसर हॉस्पिटल में से एक है. इसकी स्थापना 1996 मे इंद्रप्रस्थ कैंसर सोसाइटी एंड रिसर्च सेंटर द्वारा की गई थी. इसका उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा द्वारा किया गया था. ... इसकी शुरुआत 152 बेड की क्षमता के साथ हुई थी. […]
दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर देश के श्रेष्ठ कैंसर हॉस्पिटल में से एक है. इसकी स्थापना 1996 मे इंद्रप्रस्थ कैंसर सोसाइटी एंड रिसर्च सेंटर द्वारा की गई थी. इसका उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा द्वारा किया गया था.
इसकी शुरुआत 152 बेड की क्षमता के साथ हुई थी. वर्तमान में इसकी क्षमता 302 बेड की है. स्टेट ऑफ आर्ट फैसिलिटी के साथ कैंसर के उपचार और निदान की व्यवस्था न सिर्फ इसे उत्तर भारत बल्कि पूरे भारत मे खास स्थान दिलाती है. शुरुआत से लेकर अबतक भारत और विदेश के लगभग एक लाख 50 हजार मरीज यहां आ चुके हैं जो सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के रूप मे इसकी योग्यता को सिद्ध करता है. इस हॉस्पिटल की स्थापना का उद्देश्य अत्याधुनिक तकनीक और मानवीयता के साथ कैंसर का उपचार उपलब्ध कराना है.
हॉस्पिटल की विशेषताएं
इस हॉस्पिटल द्वारा सजिर्कल ऑनकोलॉजी, रेडियेशन ऑनकोलॉजी, मेडिकल ऑनकोलॉजी, पेडियेट्रिक हिमेटोलॉजी ऑनकोलॉजी, बोन मेरो ट्रांसप्लांटेशन की सेवाएं दी जाती हैं. यहां 14 बेड की क्षमता वाला आाइसीयू है जहां प्रति साल लगभग 1200 मरीजों को एडमिट किया जाता है. आइसीयू सभी प्रकार के अत्याधुनिक इक्विपमेंट्स से सुसज्जित है. यहां मौजूद बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट, इंटेंसिटी मॉय़ूलेटेड रेडियोथेरेपी टेक्निक, इमेज गाइडेड रेडियेशन थेरेपी, दा विंसी रोबोटिक सिस्टम और ट्र बीम तकनीक उत्तर भारत में अपने प्रकार की पहली तकनीक है. यह इस हॉस्पिटल की अत्याधुनिक तकनीक के साथ अपनी सेवा की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है.
यह तकनीक न सिर्फ टय़ूमर में उपस्थित कैंसर कोशिकाओं को अपना निशाना बनाती है बल्कि स्वस्थ कोशिकाओं के बीच उपस्थित कैंसर कोशिकाओं को भी शुद्धता के साथ नष्ट करती है. वहीं ट्र बीम तकनीक बहुत ही कम समय में अति शुद्ध उपचार उपलब्ध कराती है. इस संस्थान में 40 पीइटी-सीटी मशीन लगे हुए हैं. पीइटी-सीटी अर्थात पॉजि़ट्रॉन इमीशन टोमोग्राफी एक ऐसी परमाणु चिकित्सा इमेजिंग तकनीक है जो शरीर की कार्यात्मक प्रक्रियाओं की त्रि-आयामी छवि या चित्र उत्पन्न करती है.
यह पहला ऐसा संस्थान है जहां पीइटी-एमआरआइ फ्यूजन और एमआरआई गाइडेड बायोप्सी की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है. यहां मुंह के कैंसर के लिये सीओटू लेजर, डायलिसिस यूनिट, डेंटल डिपार्टमेंट और इ-बस फैसिलिटी जैसी सेवायें उपलब्ध हैं जो मरीजों के बेहतर उपचार को सुनिश्चित करती हैं.
अन्य सुविधाएं
हॉस्पिटल द्वारा दी जानेवाली अन्य सुविधाओं में पेडियेट्रिक रोगियों के लिये प्लेरूम, प्रेयर रूम फैसिलिटी, साइकोलॉजी काउंसलिंग, कैफिटेरिया, बैंक, एटीएम फैसिलिटी, फोटोकॉपियर फैसिलिटी, 24 घंटे खुली रहने वाली फार्मेसी, पार्किग जोन, लाउंड्री, लग्गेज रूम इत्यादि हैं. इसके अलावा हॉस्पिटल की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन, एडमिशन, मरीज का बिल, और अभी हाल में ही उपचार से ठीक हुए रोगियों की लिस्ट मौजूद है.
संपर्क करें
राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर
सेक्टर-5, रोहिणी, दिल्ली-110085
हेल्पलाइन:011-47022222
अपॉइंटमेंट:011-47022070
इमेल-info@rgcirc.org
