गेट टूटने से सड़क बंद, यातायात बाधित

चानन : किऊल झाझा रेलखंड के बीच बंशीपुर मननपुर स्टेशन के बीच मानपुर तितायचक हॉल्ट के पास 52-सी गेट खोलते समय गेट का नट वोल्ट टूट गया. इस वजह से फाटक टूट कर मुड़ गया. गेटमैन श्रीकांत राय ने बताया किगेट बीच से ही टूट कर मुड़ गया.... इस घटना को लेकर किऊल मननपुर सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 4:38 AM

चानन : किऊल झाझा रेलखंड के बीच बंशीपुर मननपुर स्टेशन के बीच मानपुर तितायचक हॉल्ट के पास 52-सी गेट खोलते समय गेट का नट वोल्ट टूट गया. इस वजह से फाटक टूट कर मुड़ गया. गेटमैन श्रीकांत राय ने बताया किगेट बीच से ही टूट कर मुड़ गया.

इस घटना को लेकर किऊल मननपुर सड़क मार्ग तीन चार घंटे बाधित रहा. इससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. श्रीकांत ने बताया कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को मोबाइल के माध्यम से दे दी गयी है