दारोगा की पिटाई, छीन लिया रिवॉल्वर

झाझा (जमुई) : थाना क्षेत्र के छापा पंचायत के छापा गांव में आरोपी पप्पू पासवान की गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस पर हमला कर थाना प्रभारी सुमित को गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा उनका रिवाल्वर छीन लिया गया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 2:23 AM

झाझा (जमुई) : थाना क्षेत्र के छापा पंचायत के छापा गांव में आरोपी पप्पू पासवान की गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस पर हमला कर थाना प्रभारी सुमित को गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा उनका रिवाल्वर छीन लिया गया है.