रांची : शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत, प्रदर्शन
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के चान्हो ग्रामीण इलाके में बरहे गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एक निर्दयी शिक्षक ने कथित तौर पर पहली कक्षा के छात्र सात वर्षीय सुजीत मुंडा की बांस की छडी से इतनी बेरहमी से पिटाई की कि घायल बालक की रविवार को मौत हो गयी.... रांची के ग्रामीण […]
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के चान्हो ग्रामीण इलाके में बरहे गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एक निर्दयी शिक्षक ने कथित तौर पर पहली कक्षा के छात्र सात वर्षीय सुजीत मुंडा की बांस की छडी से इतनी बेरहमी से पिटाई की कि घायल बालक की रविवार को मौत हो गयी.
रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि चान्हो थानांतर्गत बरहे गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कक्षा एक के छात्र सात वर्षीय सुजीत मुंडा की विद्यालय के एक मात्र अध्यापक अरशद अंसारी ने मंगलवार को एक सवाल का जवाब न देने पर बांस की छडी से इतनी बुरी तरह पिटाई की कि वह दर्द से कराहता रहा और रविवार को उसकी अपने घर पर मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि मृत सुजीत मुंडा के पिता महादेव मुंडा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने छात्र के शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है और इसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.
इस बीच शिक्षा विभाग ने आरोपी अध्यापक को निलंबित कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. छात्र की मौत के बाद इलाके में रविवार को और आज भी सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये और दोषी अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. राजनीतिक दलों और आम लोगों ने छात्र के परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है.
इस बीच जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत मिश्रा ने दावा किया है कि पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट आ गयी है जिसमें छात्र को टीबी होने की बात सामने आयी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी अध्यापक अरशद अंसारी को निलंबित करने के बाद विद्यालय में दूसरे अध्यापक को स्थानांतरित कर दिया गया है जिससे विद्यालय का कार्य बाधित न हो क्योंकि विद्यालय में अरशद अकेला अध्यापक था.
उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए टीम गठित की गयी है जो दो दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट दे देगी. उन्होंने कहा कि अध्यापक के दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
इस बीच जांच टीम के सदस्य और पुलिस टीम जब आरोपी अध्यापक मोहम्मद अरशद अंसारी के घर पहुंचे तो वह फरार थे.मृतक सुजीत के पिता महादेव मुंडा और उसके सहपाठी राजू लोहरा ने बताया कि विद्यालय में कुल 25 बच्चे पढ़ते हैं और मंगलवार को शिक्षक अरशद ने एक सवाल का जवाब न दे पाने पर सुजीत की बांस के सोटे से जमकर पिटाई की.
महादेव ने बताया कि बालक बार- बार पीठ में दर्द और सूजन की शिकायत कर रहा था. उसने उसे बीजूपाड़ा से दवा लाकर खिलाई लेकिन वह तड़पता रहा और आखिर रविवार को मौत की नींद सो गया.
दूसरी ओर आरोपी शिक्षक ने कथित तौर पर दावा किया है कि मृत छात्र उसके विद्यालय में पढ़ता ही नहीं था जिसके चलते उसके द्वारा उसकी पिटाई का सवाल ही नहीं उठता है.
