अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी में एक की मौत, एक अन्य घायल

हॉस्टन : अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक हाई स्कूल के अंदर 14 साल की एक लडकी ने एक अन्य छात्रा को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली चलाने वाली छात्रा की संभवत: अपनी ही बंदूक की गोली लगने से मौत हो गई. घटना के पीछे का उद्देश्य और पश्चिमी टेक्सास के अल्पाइन हाई स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 11:24 AM

हॉस्टन : अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक हाई स्कूल के अंदर 14 साल की एक लडकी ने एक अन्य छात्रा को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली चलाने वाली छात्रा की संभवत: अपनी ही बंदूक की गोली लगने से मौत हो गई. घटना के पीछे का उद्देश्य और पश्चिमी टेक्सास के अल्पाइन हाई स्कूल में कल हुई गोलीबारी में शामिल लोगों के नाम जारी नहीं हुये हैं. ब्रेवस्टर काउंटी शेरिफ रॉनी डॉडसन ने बताया कि घायल छात्रा मदद मांगते हुये बाहर भागी थी जिसके बाद उसे एक अस्पताल में ले जाया गया.

डॉडसन ने कहा, ‘हम अब भी स्तब्ध हैं. यह गोलीबारी स्कूल के एक रेस्टरुम के बाहर हुई.’ उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाली छात्रा की संभवत: अपनी ही गोली लगने से मौत हो गई. डॉडसन ने बताया कि पुलिस ने गोलीबारी के जवाब में गोलियां चलाईं. इस दौरान एक मार्शल की गोली से दुर्घटनावश एक संघीय एजेंट घायल हो गया था.